21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय: गंगा किनारे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बजलपुरा घाट, ठेकेदारों और मजदूरों में दहशत

गंगा किनारे मिट्टी खनन कार्यों में लगे मजदूरों ने बताया कि मधुरापुर की बजलपुरा घाट पर शनिवार की रात तीन बदमाश हथियार लहराते हुए संवेदक की खोज करने लगे. बदमाशों ने संवेदक से पांच लाख रुपये रंगबाजी टैक्स की डिमांड कर सनसनी फैला दिया.

बेगूसराय: तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर की बजलपुरा गंगा घाट पर रात के अंधेरे में तीन शातिर बदमाशों ने 20-25 राउंड फायरिंग कर मिट्टी खनन कर रहे मजदूरों और ट्रैक्टर व जेसीबी चालकों में हड़कंप मचा दिया. गंगा किनारे मिट्टी खनन कार्यों में लगे मजदूरों ने बताया कि मधुरापुर की बजलपुरा घाट पर शनिवार की रात तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए संवेदक की खोज करने लगे. बदमाशों ने संवेदक से पांच लाख रुपये रंगबाजी टैक्स की डिमांड कर सनसनी फैला दिया. शातिर बदमाशों ने रंगबाजी टैक्स नहीं देने पर गंगा किनारे मिट्टी खनन की कार्य करने वाले ठेकेदारों और मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी है. गंगा किनारे गोलीबारी की घटना से मिट्टी खनन करने वाले मजदूर और ट्रैक्टर चालकों में हड़कंप मच गया. मधुरापुर के बजलपुरा घाट पर अपराधियों की दस्तक से आस-पास की गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है.

आधा दर्जन गोली की खोखा और एक कारतूस बरामद

बजलपुरा घाट पर गंगा किनारे मिट्टी खनन कर रहे ठेकेदार से पांच लाख रुपये रंगबाजी टैक्स की मांगकर बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दिया है. गंगा नदी के किनारे गोलियों की आवाज से तेघड़ा पुलिस में खलबली मच गयी. तेघड़ा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक वरूण कुमार ने बताया कि मधुरापुर की बजलपुरा गंगा घाट पर रात में बदमाशों ने हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन गोली की खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. गंगा किनारे मिट्टी खनन को लेकर वर्जस्व की लड़ाई में शातिर बदमाशों ने बजलपुरा घाट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि गंगा किनारे मिट्टी खनन करवा रहे आधारपुर निवासी अमित कुमार उर्फ लाखपति ने पांच लाख रुपये रंगदारी को लेकर मधुरापुर निवासी तीन लोगों पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है.

चल रही है प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया

गंगा किनारे गोलीबारी की घटना में मधुरापुर निवासी घुंघरू कुमार सिंह सहित तीन बदमाशों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में न्यायसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि आवेदक अमित कुमार उर्फ लाखपति वर्षों से गंगा किनारे मिट्टी खनन का काम कर रहा है. लखपति गंगा किनारे अवैध रूप से मिट्टी खनन करने, विरोध करने पर ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने तथा आर्मस एक्ट मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है. वह कुछ महीने पूर्व ही बेगूसराय जेल से बाहर आया है. गंगा किनारे हवाई फायरिंग की घटना मिट्टी खनन मामले में मधुरापुर गांव के दबंगों की आपसी वर्चस्व का परिणाम लग रहा है.

मिट्टी खनन में वर्चस्व का है मामला 

पुलिस ने बताया कि फायरिंग की घटना में नामजद शातिर घुंघरू कुमार सिंह सहित तीनों बदमाश भी इसके पहले कई संगीन कांडों में जेल जा चुका है. गंगा किनारे मिट्टी खनन की वर्चस्व को लेकर अपराधियों के गोलियों की तड़तड़ाहट से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. तेघड़ा पुलिस गोली कांड मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें