बिहार: बेगूसराय में सीओ के फ्लैट में घुसकर 10 बार मारा चाकू, म्यूटेशन को लेकर हुआ था विवाद
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाश ने एक अंचलाधिकारी के फ्लैट में घुसकर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया है. इसके बाद आनन फानन में सीओ को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाश ने एक अंचलाधिकारी के फ्लैट में घुसकर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया है. इसके बाद आनन फानन में सीओ को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बखरी प्रखंड के अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार बुधवार की रात अपने आवास में थे. इसी दौरान शकरपूरा गांव का रहने वाला मोहन कुमार उनके फ्लैट पर पहुंचा और ताबड़तोड़ दस बार चाकू से वार कर दिया. शोर सुनकर आसपास और घर के लोग पहुंचे. उन्होंने बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद, उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
चाकू छोटा होने से बच गयी जान
आरोपी मोहन कुमार का सीओ के साथ म्यूटेशन को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इसके कारण आरोपी ने शिवेंद्र कुमार पर हमला किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि दस बार वार होने के बाद भी पीड़ित की जान बच जाने के दो कारण है. एक आरोपी के द्वारा वार करने के लिए छोटे चाकू का प्रयोग किया गया था. इसके कारण गहरे घाव शरीर में नहीं बने. साथ ही, लगातार वार होने की स्थिति में घायल ने अपने पेट और सीने के बचाकर रखा. हालांकि, पुलिस ने हमला करने के कारण की पुष्टि नहीं की है. घायल शिवेंद्र कुमार का अभी इलाज चल रहा है.
Also Read: बिहार: चाचा भतीजा आमने-सामने, पारस व चिराग दोनों का दावा, मैं ही हाजीपुर से लड़ूंगा लोस चुनाव
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है पुलिस
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बखरी प्रखंड के अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार को एक युवक के द्वारा चाकू मारकर घायल किया गया है. सीओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति कतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही, उससे पूछताछ की जा रही है. हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने सीओ को चाकू क्यों मारा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.