18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वासः जलाई आधी अगरबत्ती, ले उड़े सारे जेवर, पढ़िए अंधविश्वास से जुड़ी ये खबर

एक परिवार के लोगों ने अपनी लाखों रुपये के जेवरात गंवा दिये. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम थाना क्षेत्र के कोरियामा पंचायत के वार्ड पांच स्थित मथवा गांव में एक बाइक पर सवार तीन ढोंगी लोगों के द्वारा एक परिवार के महिलाओं से सोने और चांदी का जेवर ठग कर भाग निकलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

बेगुसराय: अंधविश्वास के चक्कर में आए दिन कोई ना कोई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. इसके बावजूद लोग अपने आपको इससे बचाने में असफल हो रहे हैं. ऐसा ही वाकया शनिवार को थाना क्षेत्र में भी घटित हुई. जिसमें एक परिवार के लोग अपनी लाखों रुपये के जेवरात गंवा दिये. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम थाना क्षेत्र के कोरियामा पंचायत के वार्ड पांच स्थित मथवा गांव में एक बाइक पर सवार तीन ढोंगी लोगों के द्वारा एक परिवार के महिलाओं से सोने और चांदी का जेवर ठग कर भाग निकलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना मथवा गांव निवासी उपेंद्र यादव की पत्नी राधा देवी व पुतौहू के साथ घटित हुई है.

पानी में मिलाकर पूरे परिवार को कुछ पिलाया 

बताया गया है कि एक बाइक पर सवार तीन लोग आया और उपेंद्र यादव के घर समीप रुका. एक व्यक्ति बाइक पर तो दूसरा चौखट के निकट खड़ा हो गया तथा तीसरा व्यक्ति उपेंद्र यादव के समीप गया और कुछ बातचीत करने लगा. इसी दौरान घर की महिलाएं बाहर आईं. जिन्हें देखकर तीसरा ठग व्यक्ति कहने लगा. इस पर शनि का भारी ग्रह चल रहा है. इसे हटाना जरूरी है. इसी तरह की बात करते करते हुए वह सभी ठग परिवार के सभी लोगों को अपने झांसे में फंसा लिया. पूजा-पाठ करवाने को कहा. परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करने के बाद वह घर में गया और धाम लगवाकर अगरबत्ती जलवाया तथा ग्लास में पानी मंगवाकर उसमें कुछ मिलाया और सभी को पिला दिया. इसके बाद उसने कहा कि घर में रखे जो सोने व चांदी का जेवरात है धाम पर रखो. लोग झांसे में आ गये और करीब तीन भरी सोना व 20 भरी चांदी का जेवर वहां रख दिया. ठग के द्वारा अगरबत्ती जला कर सभी के हाथ में थमा दिया गया और कहा गया कि ध्यान मग्न होते हुए जब तक आधा अगरबत्ती नहीं जल जाता है, तब तक हिलना डोलना मना है. इसी दौरान वह सोने व चांदी का सभी जेवर ले लिया और बाहर निकला. उसके बाद तीनों ठग मोटर साइकिल से भाग निकला.

Also Read: बिहार भूमि सर्वेक्षण: बेगुसराय जिले के 10 अंचलों में विशेष सर्वेक्षण कार्य को अविलंब पूरा करें: अपर मुख्य सचिव
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद परिवार में मायूसी का वातावरण छा गया. वहीं गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया अशोक कुमार ने की है. जिसकी जानकारी गढ़पुरा थाना को दी गयी. जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा. जिसमें लाल रंग की बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को आते-जाते देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें