14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में अपराधियों ने बुजुर्ग को पीट – पीट कर मार डाला, खेत से बरामद हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

शहर के भगवानपुर इलाके का है. यहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला और शव को खेत में लाकर फेंक दिया. मंगलवार की सुबह खेत से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

बेगूसराय. बेगूसराय में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि शहर में अपराध को लेकर पुलिस महकमा पहले से अधिक एक्टिव दिख रही है, बावजूद इसके आये दिन अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लाख प्रयास के बावजूद अपराध के आकड़ों में अधिक कमी नजर नहीं आ रही है. ताजा मामला शहर के भगवानपुर इलाके का है. यहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला और शव को खेत में लाकर फेंक दिया. मंगलवार की सुबह खेत से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर चौर में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव बरामद होने की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. चौर में शव देखकर तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक का उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है.

बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बेगूसराय में कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है और शव को जाकर खेत में फेंक दिया था. शव को देखने से ऐसा लगता है कि इसका शव किसी दूसरे जगह गला दबाकर हत्या कर के मानोपुर चौर में फेंक दिया गया है. हालांकि, शव की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि व्यक्ति की हत्या किसने और क्यों की है. अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की पहचान करनेवालों का इंतजार कर रही है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें