Begusarai की बेटी ने किया नाम रौशन, UGC NET की परीक्षा पास कर बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

Begusarai : बेगूसराय जिले की रूपम कुमारी ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित हुई है.

By Prashant Tiwari | October 25, 2024 7:20 PM
an image

बेगूसराय जिले की रूपम कुमारी ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित हुई है. इस उपलब्धि से परिवार व गांव में खुशी का वातावरण है. बलिया स्टेशन रोड निवासी रंजन कुमार रस्तोगी की पुत्री रूपम ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय, बलिया से की है.

सामान्य परिवार से आती है रूपम 

वहीं इंटरमीडिएट और स्नातक की डिग्री एसके महिला महाविद्यालय, बेगूसराय से हासिल की. पीजी जीडी कॉलेज, बेगूसराय से सम्पन्न की. रूपम एक सामान्य परिवार से आती है. उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान देते हुए यह उपलब्धि हासिल की. रूपम महिला सशक्तीकरण से प्रभावित है. जीवन और समाज में एक नया आयाम हासिल करने लालसा है.

इसे भी पढ़ें : UP पुलिस की कस्टडी में बिहार के आदमी की मौत, किया था नाबालिग का अपहरण

Exit mobile version