बिहार के सीएम नीतीश (CM नीतीश) कुमार कोरोना संक्रमित मिले हैं. बीते मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन सब के बीच बेगूसराय के एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी को सीएम नीतीश का इलाज करने की अनुमति मांगी. चिकित्सक ने दावा किया की उसने आयुर्वेदिक दवाइयों से कई संक्रमित मरीजों को ठीक किया है.
खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर कहने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वह आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से सीएम नीतीश का उपचार करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री महज चार से पांच दिनों के अंदर ठीक हो जाएंगे. कथित चिकित्सक ने इसके लिए डीएम एक आवेदन देकर सीएम का उपचार करने व इसके लिए साधन मुहैया कराने की मांग की.
आयुर्वेदिक चिकित्सक मुकेश ने दावा किया की उसकी ये बातें हवा-हवाई नहीं है. उसने डब्लूएचओ से प्रमाणित डीएक्सएन नामक संस्था से पढ़ाई की है. वे दवा बनाकर लोगों को कम पैसे में बेहतर उपचार करते हैं. उनका दावा है कि अब तक उन्होंने ढाई सौ से अधिक गंभीर बीमारियों के मरीज को स्वस्थ किया है. फिलाहल बेगूसराय के जिलाधिकारी ने चिकित्सक के आवेदन को लेकर जल्द ही संपर्क करने का आश्वासन देकर समाहरणालय से विदा किया.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की थी. डॉक्टरों ने सीएम नीतीश कुमार को आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल मुख्यमंत्री की तबियत ठीक है.
-
बता दें कि हर दिन एक लाख से अधिक लोगों के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है लेकिन हर दिन 33 से 34 जिलों में नए केस अब मिलने लगे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो बिहार में बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है. सबसे अधिक मरीज पटना से ही अभी भी आ रहे हैं. हालंकि राहत कि बात यह है की लोग संक्रमण से तेजी से उबर भी रहें हैं.