बिहार: बेगूसराय में भीषण अगलगी, एक दर्जन घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
बिहार के बेगूसराय में शनिवार को भी गर्मी का सितम जारी रहा. दिनभर लू की स्थिति बनी रही. इस बीच मंसूरचक प्रखंड की समसा पंचायत में ढेलिया पोखर के समीप एक टोला में अचानक आग लग गयी.
बिहार के बेगूसराय में शनिवार को भी गर्मी का सितम जारी रहा. दिनभर लू की स्थिति बनी रही. इस बीच मंसूरचक प्रखंड की समसा पंचायत में ढेलिया पोखर के समीप एक टोला में अचानक आग लग गयी. आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी. इसमें करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के कोशिश की. इसके बाद दमकल को सूचना दी गयी. करीब तीन घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
पीड़ितों को मिलेगी सरकारी मदद: अंचलाधिकारी
घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख जलस देवी ने घटना स्थल पर पहुंच कर प्रशासनिक पदाधिकारी को फोन कर मामले की पूरी जानकारी दी. सूचना पाकर अंचलाधिकारी ममता कुमारी और थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने घटना स्थल पर पहुंचे. अंचलाधिकारी ने तत्काल पांच पन्नी मुहैया करा कर अग्निकांड में सरकारी प्रावधानों के अनुसार, लाभ देने की बात कही. मुखिया मो इजहार अंसारी ने कहा कि आगलगी में गरीबों का घर जला हैं. जो अत्यंत ही दुखद घटना हैं. जनप्रतिधियो ने डीएम से शीघ्र भोजन सामग्री एवं और पॉलीथिन की व्यवस्था करने की मांग की.
Also Read: बिहार: बिजली बिल की परेशानी होगी दूर, स्मार्ट मीटर को मोबाइल से कर सकेंगे कनेक्ट, आपको मिलेगा ये लाभ
घटना के कारणों की जांच कर रही पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग कैसे लगी और किसके घर से शुरू हुई इसके बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता. हालांकि, कुछ लोगों ने बताया कि हो सकता है कि दोपहर के समय खाना बनाने के दौरान किसी घर में आग लगी हो जिसने दूसरे घरों को अपने चपेट में ले लिया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में पुलिस पीड़ितों की मदद कर रही है. साथ ही, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.