22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेगूसराय में उद्योगपति के घर ED और आयकर विभाग की छापेमारी, सुबह छह बजे ही पहुंच गयी टीम

बिहार के बेगूसराय में गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि उद्योगपति अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर सुबह छह बजे से ईडी और आयकर विभाग के द्वारा की छापेमारी की जा रही है.

बिहार के बेगूसराय में गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि उद्योगपति अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर सुबह छह बजे से ईडी (Enforcement Directorate) और आयकर विभाग (Income Tax) के द्वारा की छापेमारी की जा रही है. ये छापेमारी शहर के नगर थाना इलाके के कृष्ण नगर मोहल्ले में हो रही है. बिल्डर और उद्योगपति अजय कुमार सिंह जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. हालांकि, छापेमारी के बारे में अभी अधिकारियों की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है. घर में मौजूद पुलिस वाले और अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह छापामारी दल अजय कुमार सिंह के घर के पास पहुंच गयी थी. इसके बाद जैसे ही उनका गेट खुला, टीम अंदर पहुंच गयी. कारू सिंह के घर पर वर्तमान में भारी संख्या में पुलिस फोर्स और दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. सूत्रों के अनुसार ईडी के द्वारा और इनकम टैक्स की टीमें साथ में छापेमारी कर रही हैं. छापेमारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. बताया जा रहा है कि अजय कुमार सिंह अभी अपने घर पर हैं. मगर, सुबह आठ बूजे उन्हें पटना के लिए निकलना था.

Also Read: बिहार के शराबी युवक का मिला बड़ा पाकिस्तान कनेक्शन, रोज होती थी बात, पुलिस के उड़े होश

अजय कुमार सिंह काफी लंबे समय से बिल्डर का काम कर रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि वो वित्त मंत्री विजय चौधरी के रिश्तेदार हैं. ऐसे में इन्हें जदयू का काफी करीबी भी माना जाता है. गौरतलब है कि ये छापेमारी तब हुई है जब शुक्रवार को विपक्षी एकता की बैठक होनी है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज पटना पहुंच रही हैं. वहीं शाम सात बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आप सांसद संजय सिंह और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ पहुंच रहे हैं. जबकि, नेशनल काॅन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला व पीडीपी की महबूबा मुफ्ती सहित भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, माकपा के सीताराम येचुरी और सीपीआइ के डी राजा भी गुरुवार शाम तक पटना पहुंचने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें