बेगूसराय में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इसमें करीब 10 लोगों को गोली लगी है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि आठ लोग गंभीर रुप से घायल हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर बिंदु पर जांच कर रही है.
पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है. वहीं, इस इस मामले को लेकर बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आज शाम होते ही एक बाइक सवार ने जिले क़े विभिन्न थाना क्षेत्रों मे अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दिया. जिसमें अबतक करीब 10 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है और एक व्यक्ति की मौत हुई है. एसपी ने कहा सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया है और पूरे जिले में नाकाबंदी कर दिया गया है.
बता दें कि मंगलवार की शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने से चकिया ओपी क्षेत्र में चार लोगों को गोली लगी. इसकी खबर फैलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जीरोमाइल की ओर से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने बीहट नगर परिषद क्षेत्र के मल्हीपुर वार्ड-35 निवासी सुमो पासवान के 22 वर्षीय पुत्र व बर्फ विक्रेता जीतो पासवान के पैर में गोली मार दी. घटना के समय जीतो पासवान मल्हीपुर चौक के पास एक ठेले पर बैठा हुआ था. उसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए बेगूसराय के घृति जीवन अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी स्थिति बेहतर बतायी जा रही है.
वहीं, थर्मल शक्र चौक के समीप पांडव लाइन होटल के समीप अपराधियों की गोली से सिमरिया-दो पंचायत के कसहा निवासी दशरथ यादव के 44 वर्षीय बेटे भरत यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें दो गोलियां लगी हैं. एक गोली पेट और एक गोली जांघ में लगी है. घटना के वक्त भरत यादव एनटीपीसी कारखाना से ड्यूटी करके घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल भरत यादव को बरौनी पीएचसी पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देखते हुए भरत को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो इस घटना में दो और लोगों को गोली लग लगी है.