बेगूसराय गोलीकांड के पीछे राजनीतिक साजिश? क्या कहता है एसपी का बयान और ललन सिंह का ट्वीट, जानें…

बेगूसराय गोलीकांड मामले में एसपी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद अब विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले को लेकर अब भाजपा व जदयू आमने-सामने है. सीबीआइ जांच की मांग को लेकर भी अब बयानबाजी तेज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 10:12 AM
an image

Bihar Crime News: बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Firing Case) मामले में पुलिस ने खुलासे का दावा करते हुए शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इस मामले में बेगूसराय पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं कुछ अन्य गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इधर एसपी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद सियासी पारा बढ़ गया है. भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सीबीआइ जांच की मांग की तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसपर प्रतिक्रिया दी.

मंगलवार को बेगूसराय में मचाया दहशत

बेगूसराय में मंगलवार को दो बाइक पर सवार चार दशहतगर्दों ने अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की. इस दौरान राह चलते व सड़क किनारे खड़े 10 लोगों को गोली मारी थी. इसमें एक युवक की जान चली गयी जबकि 9 जख्मी हैं. वहीं इस मामले में 4 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन बेगूसराय के एसपी ने जब प्रेस कांफ्रेंस करके कार्रवाई की जानकारी दी तो भाजपा की ओर से उसपर कई सवाल खड़े हो गये. एसपी ने कहा है कि दहशत फैलाने के लिए ये गोलीबारी की गयी.

सुशील मोदी ने जाहिर किया पुलिस कार्रवाई से असंतोष 

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिये एक वीडियो शेयर करके पुलिस जांच पर सवाल खड़े किये हैं. गोलीकांड में एडीजी मुख्यालय और एसपी बेगूसराय के प्रेस कांफ्रेंस में काफी विरोधाभास होने का उन्होंने आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रेस कांफ्रेंस में अभी भी अस्पष्टता है और ऐसा लगता है कि दबाव में आकर पुलिस ने जनता के गुस्से को शांत करने के लिए जल्दबाजी किसी तरह कुछ लोगों को पकड़कर सामने ला दिया. ताकि जनता का गुस्सा शांत हो जाए. सुशील मोदी ने पुलिस जांच से असंतोष जाहिर करते हुए बेगूसराय गोलीकांड की सीबीआई जांच की मांग की.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: पुलिस के बिछाए जाल में कैसे उलझते गये दहशतगर्द? जानिये गिरफ्तारी के पीछे की पूरी कहानी
ललन सिंह ने पलटवार किया

सुशील मोदी के ट्वीट पर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि आपके वक्तव्य से स्पष्ट हो रहा है कि सही अपराधियों के पकड़े जाने से आपलोगों को डर सता रहा है कि कहीं पूरी साजिश बेनकाब ना हो जाए. इसलिए अपने तोता सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. ललन सिंह ने सुशील मोदी को कहा कि चिंता नहीं करें. पुलिस प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है.


राजनीतिक कनेक्शन को लेकर बोले एसपी…

वहीं अब सियासी दिग्गजों के आमने-सामने होने से ये भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस हमले के पीछे कोई राजनीतिक कनेक्शन है. बेगूसराय एसपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया इस मामले में कोई राजनीतिक कनेक्शन सामने नहीं आया है तथा दहशत फैलाने की बातें सामने आयी है, लेकिन पुलिस की सभी टीमें लगातार विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है. जिसमें कुछ और इनपुट सामने आने के साथ-साथ गिरफ्तारी भी हो सकती है. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने ये बातें कही.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version