Loading election data...

Begusarai Firing: बेगूसराय गोलीकांड में पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीर, दो बाइक पर आए थे चार अपराधी

Begusarai Firing में पुलिस के द्वारा संदिग्धों की तस्वीर जारी की गयी है. साथ ही, एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है. इसपर संदिग्ध के बारे में आमलोग जानकारी दे सकते हैं. मामले में सिटी एसपी ने भी बयान दिया है. जिले में आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2022 8:09 PM

Begusarai Firing में पुलिस के द्वारा संदिग्धों की तस्वीर जारी की गयी है. साथ ही, एक मोबाइल नंबर 9431800011 जारी किया गया है. इसपर संदिग्ध के बारे में आमलोग जानकारी दे सकते हैं. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि 2 बाइक से 4 सीरियल शूटर्स आए थे. गाड़ी पर पीछे बैठे लोगों ने फायरिंग की है. गाड़ी चलाने वालों ने मास्क लगा रखा था. तस्वीरों से साफ हुआ है कि 2 बाइक से वारदात को अंजाम दिया गया है. सभी आरोपी यंग हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में सघन छापेमारी कर रही है. साथ ही, सख्ती के साथ लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

Begusarai firing: बेगूसराय गोलीकांड में पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीर, दो बाइक पर आए थे चार अपराधी 2
पांच लोगों को लिया हिरासत में: एसपी

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में छापेमारी के दौरान करीब 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. कुल चार टीम घटित की गई है. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. पास के शीमावर्ती जिलों में नाकेबंदी की गई है. 10 लोगों को गोली मारी गयी है. 1. की मौत हुई है. फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा, चकिया थाना क्षेत्रों में फायरिंग की है अपराधियों ने की है. CCTV footage के माध्यम से पहचान की जा रही.

सात पुलिस वाले सस्पेंड

बेगूसराय गोलीकांड के बाद एसपी योगेन्द्र कुमार ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सस्पेंड किए गए पुलिस वाले मंगलवार की शाम को गश्ती ड्यूटी पर थे. उनपर आरोप है कि उन्होंने गश्ती के दौरान लापरवाही की है. पुलिस के द्वारा आरोपियों की तस्वीर के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया जा रहा है. पुलिस का दाना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं. साथ ही वहां पुलिस विभाग के आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं. जो हर घंटे की अपडेट सभी थानों से ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version