19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Begusarai Firing के पीड़ित से मिले पप्पू यादव, कहा जनता की नाराजगी के बाद पिकनिक पर गए बेगूसराय के सांसद

Begusarai Firing में घायल मरीजों से मिलने के लिए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से मिलकर इलाज की जानकारी ली. परिजनों से कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से इलाज में कोई कोताही होगी, तो जन अधिकार पार्टी पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करेगी.

Begusarai Firing: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती बेगूसराय गोलीकांड के घायल भारती यादव से मुलाकात की. उन्होंने डॉक्टरों से मिलकर इलाज की जानकारी ली. परिजनों से उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से इलाज में कोई कोताही होगी, तो जन अधिकार पार्टी पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करेगी. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की हैं. पप्पू यादव अस्पताल की कुव्यवस्था से नाराज दिखे और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से इसे दुरुस्त कराने का आग्रह किया. इस मौके पर उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू भी मौजूद रहे.

अपराधियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण

जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बेगूसराय के घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी.गोलीकांड में शामिल अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हैं. ये लोग बिहार को बदनाम करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. हमारी मांग है कि इस घटना में शामिल अपराधियों और उनके संरक्षकों पर बिहार सरकार कठोर कारवाई करें. उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि बेगूसराय के सांसद जनता की जरा सी नाराजगी नहीं झेल पाए और उन्हें दुख में छोड़ पिकनिक मनाने लखनऊ चले गए. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री पूर्णिया में आमंत्रण बांट रहे हैं. लेकिन जनता का सरोकार इनमें से किसी को नहीं है. ये भाजपा के बहरूपिए हैं, जो बिहार की जनता को ठगने और अपने हिंसक इरादे को साध कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

अपराधी के परिजनों ने कहा- बेटे को फंसा रही पुलिस

बेगूसराय गोलीकांड में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. गोलीकांड में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के परिजनों ने अब मोर्चा कोल दिया है. परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस उनके बेटों को फंसाया है. घटना के वक्त उनके बेटे घर पर ही थे. गिरफ्तार आरोपी नागा के माता-पिता ने धरना भी शुरू कर दिया है. नागा के माता पिता ने कहा कि उनके बेटे को पुलिस जबरदस्ती उठाकर ले गयी है. उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. पुलिस ने सवेरे उनके बेटे को गिरफ्तार किया है. इसी डर से दूसरा बेटा झाझा जा रहा था, मगर रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें