बेगूसराय गोलीकांड में एसपी ने प्रेसवार्ता में दी अहम जानकारी, जाने क्यों मारी थी 10 लोगों को गोली…
Begusarai Firing को लेकर पटना में पुलिस ने प्रेसवार्ता किया है. इस प्रेसवार्ता में एसपी ने संबोधिति किया. प्रेसवार्ता का आयोजन पटना पुलिस मुख्यालय में किया गया. पुलिस ने गोलीकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बेगूसराय गोलीकांड को लेकर पटना में पुलिस ने प्रेसवार्ता किया है. इस प्रेसवार्ता का आयोजन पुलिस मुख्यालय में किया है. पुलिस ने मामले में अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की जानकारी लेकर पुलिस ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता किया है. पुलिस एसपी ने बताया कि सभी आरोपी पहले से अन्य मामले में शामिल थे. बिहार के बेगूसराय गोलीकांड को लेकर पुलिस ने एक्टिव कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी बेगूसराय के ही रहने वाले हैं.
शहर को दहलाना था मकसद
प्रेसवार्ता में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस पूरे गोलीकांड का पर्दाफाश हो गया है. चारों साइको शूटर्स ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना के पीछे अपराधियों का मकसद केवल शहर में लोगों के बीच दहशत फैलाना था. मामले में चुनचुन कुमार, सुमित कुमार, केशव उर्फ नागा और युवराज को गिरफ्तार किया गया है.
22 स्थान के CCTV फूटेज का किया गया मिलान
प्रेसवार्ता में एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि घटना में इस्तेमाल किये गए चार मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल दो बाइक को जब्त किया गया है. इसके साथ ही, दो देसी पिस्टल जिसका उपयोग किया गया था बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी पहले से कई मामलों में केस दर्ज किया गया है. केशव उर्फ नागा को रांची भागने के दौरान पकड़ा गया था. नागा को जमुई के झाझा से गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: अपराधी के परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, बेटे को निर्दोष CCTV फुटेज किया जारी
पॉलिटिकल कनेक्शन के बारे में अभी जानकारी नहीं
प्रेसवार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अपराधियों के किसी राजनीतिक पार्टी से कनेक्शन के बारे में वर्तमान में कोई जानकारी नहीं है. मगर पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल को फॉरेंसिक टीम को दिया गया है. जांच होने पर पूरे मामले का पता चल जाएगा.