14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai Firing के बाद कई जिलों की सीमा सील, पुलिस मुख्यालय ने भेजी 4 स्पेशल टीम, पांच संदिग्ध गिरफ्तार

Begusarai Firing के पुलिस एक्शन में है. घटना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय और पटना सहित छह जिलों में अलर्ट जारी किया है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि राज्य में छह जिलों की सीमा सील कर दी गयी है.

Begusarai Firing के पुलिस एक्शन में है. घटना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय और पटना सहित छह जिलों में अलर्ट जारी किया है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि शूटर्स द्वारा अंधाधुंध फायरिंग के बाद बेगूसराय, पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा और लखीसराय जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की गयी है. इन जिलों की पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. बेगूसराय में बिहार स्पेशल ऑग्लजरी पुलिस की तीन कंपनी एवं एक यूनिट एसटीएफ भेज दी गयी है. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से जिले भर में छापेमारी कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस: एसपी

बुधवार को प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसआइटी की चार विशेष टीम मामले की जांच कर रही है. एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है. 12 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया है. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज कराया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल भरत यादव को पीएमसीएच भेजा गया है. शेष आठ घायलों की स्थिति नियंत्रण में है. घायलों के हालत की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

पुलिस कर रही छापेमारी

प्रशासन द्वारा छापेमारी भी चल रही है. 22 जगहों पर अगले आदेश तक मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस कर्मियों को तैनात किया है. सभी सीमाओं को सील कर गहन जांच चल रही है. पल-पल पर नजर रखी जा रही है. अगले आदेश तक प्रशासनिक सतर्कता, निगरानी एवं सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस ने मंगलवार को गश्ती ड्यूटी पर तैनात सात पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है. साथ ही, मामले में मुख्यमंत्री ने भी बयान देते हुए कहा कि मामले में कोई साजिश जान पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें