24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेगूसराय में भतीजी से चाचा करता था छेड़खानी, तंग आकर 11वीं की छात्रा ने उठाया ये बड़ा कदम

बिहार के बेगूसरास में एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक 11वीं छात्रा से उसके रिश्ते का चाचा छेड़खानी करता था. इससे छात्रा काफी परेशान थी. छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर लिया.

बिहार के बेगूसराय में छेड़खानी से परेशान होकर एक छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बहोर की है. मृतका रंजीत दास की पुत्री विभा कुमारी है. गुरुवार को परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर साड़ी के सहारे फंदे से लटकी छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल चल रही है. परिजनों द्वारा आरोपित किये गये युवक की तलाश की जा रही है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि 11वीं कक्षा की छात्रा विभा कुमारी कोचिंग पढ़ने जाया करती थी. इस दौरान रिश्ते में चाचा लगने वाला एक लड़का उसके साथ रास्ते में छेड़खानी करता था, लेकिन लोक लाज के डर से छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी कभी नहीं दी.

सोमवार को सूरज नाम के उक्त युवक ने कोचिंग जाने के रास्ते से छात्रा को उठाकर अपने ननिहाल बलिया लेकर चला गया, लेकिन वहां के परिजनों ने पुलिस को बुला कर दोनों को सुपुर्द कर दिया. जहां से सामाजिक स्तर पर मामला सुलझाने की बात कहकर दोनों को घर लाया गया. आज रात छात्रा अपने परिजनों के साथ छत पर सोई हुई थी. इसी दौरान देर रात नीचे आकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर झूल गयी. गुरुवार की सुबह जब परिजनों ने खोजबीन किया तो कमरे के अंदर लटका देख कर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.

Also Read: ‘सुनो सुनो सुनो..’ बोलकर पूरी संपत्ति जब्त कर सकती है पुलिस, जानिए क्या है कुर्की जब्ती का कानून

घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है तथा गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि पढ़ने के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम हो गया तथा मुलाकातें होती थी. सोमवार को पढ़ने के लिए घर से निकलने के बाद दोनों बलिया में पकड़े गये तो लड़की के परिजनों ने डांटा था. लोक लाज तथा परिजनों की डांट से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि विभा कुमारी का शव उसके ही घर के कमरे में लटका मिला. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस दस मिनट में मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद मिला. परिजनों एवं स्थानीय लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतका का रिश्ते के चाचा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें