18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय गोलीकांड को लेकर एकदिवसीय उपवास पर बैठे BJP नेता राकेश सिन्हा, जानें क्या कुछ कहा

बेगूसराय गोलीकांड: बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बेगूसराय में अमन चैन व शांति के लिए स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के समीप एक दिवसीय उपवास पर बैठे. उन्होंने लोगों से शांति-व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.

Begusarai Firing Case: बिहार के बेगूसराय ज़िले में बीते मंगलवार को एक के बाद एक 11 लोगों पर गोलीबारी हुई थी. इस घटना के बाद से विपक्षी पार्टी खासकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यहां इस तरह की घटना पहली बार हुई है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने जिले में अमन चैन व शांति के लिए स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के समीप एक दिवसीय उपवास पर बैठे. उन्होंने लोगों से शांति-व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.

‘मां जयमंगला व दिनकर की धरती है बेगूसराय’

इस दौरान उपवास पर बैठे बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने बेगूसराय गोलीकांड को लेकर दु:ख जताते हुए कहा कि बेगूसराय मां जयमंगला व दिनकर की धरती है. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व बेगूसराय की इस पावन धरती की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होनें कहा कि चाहे वह अपराधी हो या राजनीतिक दल के लोग या फिर वे लोग जो इस घटना के जातीय उन्मद की दृष्टि से देखना चाहते हैं. वैसे लोगों से जनता को आज बचाने के जरूरत है. इसी वजह से वे आज एकदिवसीय उपवास पर बैठे हैं.

सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

राकेश सिन्हा ने इस घटना के लिए जिला पुलिस और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. सांसद ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर की घरती पर जिस तरह से अपराधियों और बदमाशों का मनोबल बढ़ा है. उसमें कहीं न कहीं सरकार की विफलता साबित हो रही है. राकेश सिन्हा ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक और घायलों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. राकेश सिन्हा के साथ उपवास पर पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

क्या है मामला ?

दरअसल, बीते मंगलवार को नेशनल हाइवे 31 और 28 पर फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की थी. यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई थी. वारादात में हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली लगने के चलते मौत हो गई थी. चंदन बरौनी के रहने वाले थे. अभियुक्तों ने कुल 11 लोगों को गोली मारी थी. जिनमें से एक की मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें