18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मार कर हत्या

हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर चला रोकने का किया प्रयास. लेकिन अपराधियों ने गांव के लोगों पर फायरिंग कर फरार हो गये

बिहार के बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र की फतेहा पंचायत के फतेहा हॉल्ट के समीप आपसी रंजिश को लेकर रविवार की सुबह मॉर्निंग वाॅक के लिए निकले सेवानिवृत्त शिक्षक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 75 वर्षीय पुत्र जवाहर चौधरी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रविवार को मॉर्निंग वाॅक के लिए अपने घर से अकेले निकले और फतेहा हॉल्ट से टहल कर वापस घर लौट रहे थे.

इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली चला दी. गोली उनके सिर में लगी. गोली लगने के बाद वह वही गिर गये और मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को रेलवे गुमटी के समीप मौजूद ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर चलाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी रवींद्र मोहन व बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया.

जमीन विवाद में पहले पुत्र अब पिता की गयी जान

जमीन विवाद को लेकर विगत दो वर्ष पूर्व नौ फरवरी, 2021 की शाम मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक के छोटे पुत्र नीरज चौधरी की अपराधियों ने गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस घटना में मृतक आवेदक व चश्मदीद गवाह दोनों थे. ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर ही पिता व पुत्र दोनों की हत्या अपराधियों द्वारा की गयी है. कुछ ग्रामीणों का कहना है पुत्र की हत्या के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक पर केस में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था.

शिक्षक समझौता नहीं करने के पक्ष में थे, जिस कारण अपराधियों ने घटना काे अंजाम दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक के तीन पुत्रों में एक पुत्र की पहले ही अपराधियों ने हत्या कर दी थी. एक पुत्र जमीन विवाद के कारण अभी जेल में है और एक पुत्र मुजफ्फरपुर में रहता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने कहा कि मृतक के पुत्र की हत्या में गवाह रहना घटना का कारण हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संपत्ति के बंटवारे के विवाद में हुई है जवाहर चौधरी की हत्या : एसपी

सेवानिवृत्त शिक्षक जवाहर चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. अब तक की जांच के अनुसार जमीन विवाद नहीं, घरेलू संपत्ति बंटवारे के विवाद में जवाहर चौधरी की हत्या हुई है. रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जवाहर चौधरी के तीन पुत्र हैं और परिवार में बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. संपत्ति बंटवारे के विवाद में ही फरवरी 2021 में जवाहर चौधरी के छोटे पुत्र नीरज चौधरी की हत्या हो गयी थी. इस हत्या में जवाहर चौधरी का मंझला पुत्र विमल चौधरी एवं उसका दोस्त गोपाल चौधरी जेल गया था. जवाहर चौधरी का बड़ा पुत्र भी एक अन्य मामले में अभी जेल में है. नीरज चौधरी हत्याकांड में विमल चौधरी जमानत पर बाहर आ गया, लेकिन गोपाल चौधरी अभी जेल में ही है.

जेल से ही गोपाल अपना बेल करवाने और हत्या का केस परिवार में बैठकर सुलझाने के लिए विमल को कह रहा था. नीरज के हत्याकांड में जवाहर चौधरी चश्मदीद गवाह और वादी थे. उनका मंझला पुत्र बराबर कह रहा था कि परिवार का मामला है, इस विवाद को सुलझा लीजिए, लेकिन जवाहर चौधरी कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. अगले कुछ दिनों में इस मामले में न्यायालय में गवाही होनी थी. एसपी ने बताया कि पुलिस उपरोक्त मामले सहित सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.डीएसपी डॉ रवींद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी है. टीम लगातार कार्रवाई और अनुसंधान कर रही है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन और घटना में शामिल हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें