मुंगेर में हुई बेगूसराय जैसी वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने की आधे दर्जन स्थानों पर फायरिंग
साल के अंतिम दिन बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने शहर में घूम-घूमकर आधे दर्जन स्थानों पर फायरिंग की और आराम से चलते बने. गोलियों की आवाज सुनकर लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. शुक्र है कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मुंगेर. मुंगेर में रविवार को बेगूसराय जैसी घटना दोहरायी गयी है. साल के अंतिम दिन बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने शहर में घूम-घूमकर आधे दर्जन स्थानों पर फायरिंग की और आराम से चलते बने. गोलियों की आवाज सुनकर लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. शुक्र है कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन राहगीर, दुकानदार और स्थानीय लोग दहशत में आ गये हैं. गोलीबारी की इस घटना से पिछले दिनों बेगूसराय में हुई फायरिंग की याद ताजा हो गयी.
पुलिस प्रशासन भी सकते में
मुंगेर शहर के विभिन्न जगहों पर हुई इस फायरिंग की के बाद पुलिस प्रशासन भी सकते में है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने 6 खोखा और 1 पिलेट जब्त किया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें स्कूटी पर सवार तीन अपराधियों को फायरिंग करते देखा जा सकता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने शहर में घूम घूमकर फायरिंग की.
स्कूटी और अपाची पर सवार दिखे पांच अपराधी
बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए स्कूटी और अपाची सवार पांच अपराधी शहर में निकले. आगे-आगे चल रहे स्कूटी पर सवार तीन अपराधियों ने पहले कस्तूरबा वाटर वर्क्स के पास फायरिंग की, जिसमें पान दुकान का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद लेमन ट्री होटल के नीचे स्थित बेकरी के पास अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और अंबे चौक, दिलावरपुर, शादीपुर एटीएम के पास, बड़ी दुर्गा स्थान मुख्य गेट, मंदिर के पीछे वाले मुहल्ले में फायरिंग की और निकल गए.
Also Read: बेगूसराय के बाद अब समस्तीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत दूसरा घायल
अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है
एक के बाद एक शहर के कई इलाकों में फायरिंग से हड़कंप मच गया. लोग दहशत में आ गए. पूरे मामले पर कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि दो गुटों में विवाद के कारण एक पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से शहर के कुछ स्थानों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कुछ स्थानों से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया गया है. फायरिंग करने वाले अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.