बेगूसराय नगर निगम की मेयर बनीं पिंकी देवी, इन प्रत्याशियों से मिली कड़ी टक्कर, किसको मिला कितना मत देखें
बेगूसराय नगर निगम से पिंकी देवी ने जीत दर्ज किया है. जीत दर्ज करने के बाद पिंकी देवी ने मतदाताओं का आभार जताया. पिंकी देवी को कुल 18900 मत मिले हैं.
Begusarai Municipal Elections Result Bihar: बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम आ चुके हैं. राज्य के 23 जिला मुख्यालयों में सुबह 8 बजे ही मतों की गिनती शुरू हुई थी. बेगूसराय की बात करें तो, यहां से मेयर पद के लिए पिंकी देवी ने जीत का परचम लहराया है. पिंकी देवी ने 18900 मत पाकर मेयर बनीं है.
दूसरे नंबर रहीं अंजु कुमारी
बेगूसराय नगर निगम से जीत दर्ज करने के बाद पिंकी देवी ने मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंजु कुमार को लगभग 4 हजार मतों के बड़े अंतर से हराया. पिंकी देवी को कुल 18900 मत मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रहीं अंजु कुमारी को 14666 वोट मिले.
ये प्रत्याशी थे मैदान में
बेगूसराय नगर निगम की मेयर बनने के लिए इस पिंकी देवी, अंजु कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, कुमारी कल्पना, मूमताज खातून और पुष्पा शर्मा मैदान में थीं.
कुल इतने मत मिले…
1. पिंकी देवी 31517
2. अंजु कुमारी 14666
3. मीनाक्षी कुमारी 11559
4. कुमारी कल्पना 7173
5. ममताज खातून 6025
6. पुष्पा शर्मा 5821
दूसरे चरण में कुल इतने प्रत्याशी मैदान में थे
बता दें कि बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 11127 था. जिसमें से की 5154 पुरुष और 5973 महिला प्रत्य़ाशी थी. 5154 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद के लिए 4345, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 443, मुख्य पार्षद पद के लिए 366 प्रत्याशी शामिल हैं. 5973 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 5085, ओपन पार्षद पद के लिए 392 और मुख्य पार्षद पद के लिए 496 शामिल हैं.