धान खरीद में बेगूसराय अव्वल, औरंगाबाद पिछड़ा, बिहार में अबतक दो लाख एमटी से अधिक धान की हुई खरीद
राज्य में 45 लाख मीटरिक टन (एमटी) धान की खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिये सभी जिलों का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है. बेगूसराय ने अपने लक्ष्य का 9.44 फीसदी धान खरीद कर पहले नंबर पर है.
पटना. राज्य में 45 लाख मीटरिक टन (एमटी) धान की खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिये सभी जिलों का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है. बेगूसराय ने अपने लक्ष्य का 9.44 फीसदी धान खरीद कर पहले नंबर पर है.
गुरुवार तक यहां बीस हजार एमटी के सापेक्ष 1887 एमटी धान की खरीद हो चुकी थी. खरीद में सबसे पीछे औरंगाबाद जिला है.
तीन लाख एमटी की खरीद करनी है लेकिन मात्र 3735 . 50 एमटी ही खरीदा गया है. मात्र 1.25 फीसदी ही धान की खरीद हुई है.
राज्य में दो लाख एमटी से अधिक धान खरीदा जा चुका है. यह कुल लक्ष्य का पांच फीसदी से अधिक है.
पंचायत स्तर पर पैक्स और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को खरीद के लिए अधिकृत किया गया है. पैक्स व्यापार मंडल को सहकारी बैंकों से सीसी लिमिट उपलब्ध करायी गयी है.
खरीद एजेंसी चयनित मिलरों से धान की मिलिंग कराते हुए तैयार चावल को राज्य खाद्य निगम द्वारा संचालित विभिन्न गोदामों पर आपूर्ति करेंगी.
इस धान का उपयोग सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में किया जायेगा. सभी प्रकार का भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है. किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान की व्यवस्था की गयी. है
धान खरीद में टॉप छह जिला
जिला @ लक्ष्य @ खरीद
-
बेगूसराय @ 20000 @ 1887
-
कैमूर @ 300000@ 25560.10
-
मधेपुरा @ 75000@ 5541.90
-
मुजफ्फरपुर @ 50000 @3866.68
-
सुपौल @ 150000 @ 10814.25
-
समस्तीपुर @ 110000 @ 7652
Posted by Ashish Jha