12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में पिस्टल के साथ दो हथियार तस्कर धराये, साथ में मिले इतने कारतूस की देखती रह गयी पुलिस

बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय के दो हथियार तस्करों को खगड़िया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के घोलट प्रसाद यादव का पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ अमरजीत एवं अमरजीत यादव का पुत्र बिट्टू कुमार है.

बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय के दो हथियार तस्करों को खगड़िया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रा पट्टी निवासी घोलट प्रसाद यादव का पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ अमरजीत एवं इसी गांव के अमरजीत यादव का पुत्र बिट्टू कुमार है. इस दोनों के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, पिस्टल का दो मैगजीन, 7.65 एमएम का एक सौ गोली, दो मोबाइल तथा 250 रुपये बरामद किये गये हैं.

तस्करों से पूछताछ कर रही पुलिस

गिरफ्तार दोनों तस्करों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि बेगूसराय के दो हथियार तस्कर एक बार फिर हथियार और बड़ी संख्या में गोली के डील को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही एसटीएफ की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) वन पटना ने जाल बिछा दिया. इसके बाद मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर दोनों तस्करों को खगड़िया रेलवेस्टेशन सेगिरफ्तार कर लिया.

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में दो की मौत बेगूसराय

सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के उलाव में दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतक की पहचान छोटू राम एवं बमबम कुमार के रूप में की गयी है. वहीं दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों का कहना है कि पिछले कई दिनों सेसभी लोग एक साथ बैठ कर शराब पी थी. इसके बाद इन लोगों की स्थिति खराब हुई. हालांकि, पुलिस शराब पीनेसे मौत की बात से इंकार करते हुए जांच कराने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि बीमारी के कारण दोनों की मौत हुई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उक्त सभी लोग परदेस में काम करते थे. वहां से आने के बाद इन लोगों की तबीयत खराब हुई. इसके बाद दो की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें