14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गजवा ए हिन्द ने बेगूसराय को क्यों किया टारगेट?’ हिंसा वाली जगह पर पहुंचे गिरिराज सिंह ने किए तीखे सवाल..

Bihar News: बेगूसराय के बलिया में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर बवाल मचा. असमाजिक तत्वों ने रोडे़बाजी की और आगजनी भी किया. वहीं प्रशासन ने फौरन मोर्चा थामा और मामले को शांत कराया. गुरुवार को भाजपा नेता गिरिराज सिंह हिंसा वाली जगह पहुंचे.

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में बुधवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल मचा. बलिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत मिरसीकार टोला में बुधवार की शाम मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा जमकर बवाल किया गया. इस दौरान उपद्रवियों के द्वारा जमकर रोडे़बाजी भी की गयी. उपद्रवियों ने कई छोटी-छोटी दुकानों को आग के हवाले कर दिया. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. प्रशासन ने फौरन मोर्चा थामा और बवाल को शांत कराया. वहीं गुरुवार को बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंसा वाली जगह पर पहुंचे और प्रशासन व सरकार को जमकर निशाने पर लिया. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करने के दाैरान कई तीखे प्रहार किए और गंभीर आरोप लगाए.

बलिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान मचा बवाल.. 

बलिया के मिरसीकार टोला में बुधवार की शाम को जमकर बवाल मचा. मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और आगजनी व पत्थरबाजी भी की गयी. जिला प्रशासन की पहल पर बाद में मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर बलिया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा प्रतिमा के पीछे-पीछे एक और दुर्गा की प्रतिमा चल रही थी. मिरसीकार टोला के समीप से गुजरने के दौरान अज्ञात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों पर रोड़ा चला दिया. साथ ही विसर्जन के साथ चल रहे झंडे के साथ भी छेड़छाड़ की गयी. जिससे इस घटना को लेकर विसर्जन में शामिल लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने भी जवाब में स्थानीय दुकानों में तोड़फोड़ की. जो मामला स्थानीय प्रशासन एवं गणमान्य लोगों के पहल पर शांत हो गया था.

Also Read: बिहार के औरंगाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, ओबरा थानेदार समेत कई जख्मी, पुलिस कर रही कैंप..
असामाजिक तत्वों ने दोबारा शुरू की रोड़ेबाजी..

मामला ठंडा हो चुका था लेकिन थोड़ी देर के बाद राह चलते लोगों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा फिर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी. जिससे मामला एक बार फिर बवाल का रूप धारण कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन मामला शांत नहीं होने की स्थिति में जिला प्रशासन को सूचना दी गयी. स्थिति बिगड़ने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आयी. डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेंद्र कुमार स्वयं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिन लोगों के द्वारा सख्ती बरतने के बाद मामला शांत हुआ.

पुलिस छावनी में बदला इलाका..

इस दौरान पुलिस के द्वारा लगभग एक दर्जन स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही घटनास्थल के समीप पुलिस कैंप की व्यवस्था कर दी गयी. पूरे बाजार में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना रहा. देखते ही देखते सभी दुकाने बंद हो गयी. प्रतिमा विसर्जन को निकले सभी प्रतिमाओं को पुलिस अपने सुरक्षा में साथ लेकर विसर्जन करवाया. साथ ही स्थानीय बाजार एवं नगर के मोहल्ले में पुलिस गश्ती तेज कर दिया गया है. पूरे बलिया बाजार के मुख्य सड़क से लेकर मुहल्लों में पुलिस के द्वारा लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. एसपी एवं डीएम के द्वारा लगातार कैंप किया जा रहा है. मामला अब पूरी तरह प्रशासन के नियंत्रण में है.

उपद्रवियों ने कई दुकानों में लगायी आग

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में उपद्रवियों ने कई छोटी-छोटी दुकानों को आग के हवाले कर दिया. वहीं इस दौरान हुए पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये. डीएम व एसपी के पहुंचने के तुरंत बाद स्थिति को काबू में किया गया. इधर, हिरासत में लिए गये लगभग एक दर्जन लोगों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि जांच में जो भी लोग दोषी पाये जायेंगे उन्हें किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जायेगा.

हिंसा वाली जगह पहुंचे गिरिराज सिंह

भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह गुरुवार को बलिया अंतर्गत हिंसा वाली उस जगह पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि हम कहां पाकिस्तान में हैं या बांग्लादेश में हैं. मंत्री ने कहा कि लोग पत्थरबाजी के बीच चिल्लाते रहे पर प्रशासन की टीम नहीं पहुंची. पूर्व की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गजवा-ए-हिंद ने बेगूसराय को क्यों टारगेट किया है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें