24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 10 अपराधी गिरफ्तार, यूपी का युवक मुक्त

Begusarai News : इन दिनों देश के विभिन्न हिस्से के जरूरतमंद बेरोजगार लोगों को नौकरी के नाम पर बेगूसराय बुलाकर ठगी करने का संगठित गिरोह चलाया जा रहा है.

बेगूसराय. इन दिनों देश के विभिन्न हिस्से के जरूरतमंद बेरोजगार लोगों को नौकरी के नाम पर बेगूसराय बुलाकर ठगी करने का संगठित गिरोह चलाया जा रहा है. सैकड़ों युवक इस गिरोह के मकड़जाल में उलझ चुके हैं.ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा बेगूसराय पुलिस ने न सिर्फ किया है, वरन इस तरह की ठगी में शामिल सरगना सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

हेमरा स्थित एक कमरे में युवक को बंधक बनाकर रखने की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन ठगों के चंगुल में फंसे यूपी के एक युवक को मुक्त कराया है. एसपी मनीष ने बताया कि नगर थाना नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के 10 आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नौ मोबाइल बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि हेमरा स्थित एक रूम में नीलेश कुमार नाम के युवक को पकड़ कर रखने तथा नौकरी दिलाने के नाम पर जबरदस्ती पैसे मांगे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस टीम ने सूचना संकलन एवं तकनीकी जांच करते हुए हेमरा स्थित उस मकान की घेराबंदी करते हुए एक रूम में छापेमारी की गयी. इसमें पीड़ित व्यक्ति उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला स्थित कुरहरा निवासी राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र नीलेश कुमार को मुक्त कराया गया.

इन जिलों के ठग हुए गिरफ्तार

उसकी निशानदेही पर रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र स्थित खटारी निवासी संदीप कुमार, दिनारा सुंदरवन निवासी अनुप कुमार, चेनारी थाना क्षेत्र के तेलाड़ी निवासी राकेश कुमार, करहगर निवासी प्रमोद कुमार, नटवार थाना क्षेत्र के विशंभपुर निवासी रविरंजन कुमार, करहगर थाना क्षेत्र के बड़की अकोढ़ी निवासी मन्नु कुमार, गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र स्थित नगमा निवासी हरेन्द्र कुमार, गोपालगंज जिला के हथुवा थाना क्षेत्र स्थित महैचया निवासी पंकज कुमार एवं उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के घोरसर निवासी सुरज कुमार को गिरफ्तार किया गया.

गिरोह का मुख्य संचालक है बेगूसराय के गढ़पुरा के मालीपुर निवासी कमल किशोर महतो का पुत्र चंदन कुमार

पूछताछ करने पर इन लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इन लोगों से मिले इनपुट के आधार पर इस संगठित गिरोह के मुख्य संचालक बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र स्थित मालीपुर निवासी कमल किशोर महतो के पुत्र चंदन कुमार को पकड़ा गया. सभी से पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें