विद्यालय से 10 पंखाें, बैट्री, इंटर की मार्कशीट और मूल प्रमाणपत्र की चोरी
थाना क्षेत्र के माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, सदानंदपुर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है.
बलिया. थाना क्षेत्र के माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, सदानंदपुर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो अब्दुल कुद्दुस आलम के द्वारा स्थानीय थाना को आवेदन देकर शिकायत की गयी है. थाना को दिये आवेदन में प्रभारी एचएम ने बताया है कि बीते 24 जुलाई की रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय के पिछे का दरबाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया है कि 25 जुलाई की सुबह 9 बजे विद्यालय पहुंचा तो मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि पिछे के गेट का ताला टूटा हुआ था. विद्यालय के क्लासरूम निरीक्षण किया तो विभिन्न कमरे से 10 पंखा, 1 बैट्री, 1 इन्वर्टर, 4 स्पीकर, साउंड, इंटर का मार्कशीट एवं मूल प्रमाण पत्र, खेल के सामग्री, संगीत का सामान, पुस्तकालय की किताबें एवं प्रयोगशाला से उपस्कर, माइक्रोस्कोप आदि थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया. प्रभारी ने बताया कि इस विद्यालय में पूर्व में भी चार बार चोरी की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है. जिसमें 27 जून 2017, 24 जुलाई 2019, 1 अगस्त 2022, 8 सितंबर 2023 शामिल है. लेकिन आज तक किसी अधिकारी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया है. विद्यालय में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर फतेहपुर पंचायत के सरपंच नित्यानंद सिंह, ग्रामीण पंकज राय सहित कई लोगों ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक की सूचना पर खोजी कुत्ते के सहयोग से पुलिस अधिकारी घटनास्थल का जांच किया है. बहुत जल्द घटना में संलिप्त चोर की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है