”शहर हमारा अपराध नगर” का किया मंचन

आयोजन. द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय ने किया नाटक का मंचन बेगूसराय : सक्रिय नाट्य संस्था द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय के द्वारा दिनकर कला भवन के गेट पर आज के समसामयिक विषय पर आधारित नाटक शहर हमारा अपराध नगर हो गया है का मंचन किया गया. इस नाटक का लेखन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 4:24 AM

आयोजन. द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय ने किया नाटक का मंचन

बेगूसराय : सक्रिय नाट्य संस्था द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय के द्वारा दिनकर कला भवन के गेट पर आज के समसामयिक विषय पर आधारित नाटक शहर हमारा अपराध नगर हो गया है का मंचन किया गया. इस नाटक का लेखन व निर्देशन प्रवीण गुजन ने किया. पूरे नाटक में अपराध के विषय पर जबरदस्त चित्रण किया गया है. अपराध के लिए केवल अपराधी और पुलिस ही दोषी नहीं, बल्कि आम आदमी भी दोषी हैं. गवाह के अभाव में पुलिस भी लाचार हो जाती है.
अपराध समाप्त करने के लिए केवल पुलिस को ही नहीं, आम नागरिकों को भी आगे आना होगा. यही इस नाटक का मूलमंत्र था. नाटक में अपराधी और आम आदमी के बीच की गयी कुश्ती का महामुकाबला ऐसा था कि दर्शक रोमांचित थे. आम आदमी की जीत के लिए प्रेरित कर रहे थे. महिला कलाकार बेबी गुप्ता व खुशबू कुमारी ने अपने अभिनय से दर्शकों को काफी प्रभावित किया. चंदन कुमार, चंदन वत्स, अभिजीत कुार ने भी जीवंत अभिनय किया.
अन्य अभिनेताओं में संदीप कुमार, कमलेश भी नाटक के साथ थे. संगीत निर्देशन दीपक कुमार व अमरेश ने किया. नाटक आरंभ होने से पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार अमर, रंगकर्मी अनिल पतंग, कवि दीनानाथ सुमित्र, आलोचक भगवान प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मंच संचालन कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया. नाटक देखने के लिए काफी भीड़ थी. जिसमें विकास विद्यालय के राजकिशोर सिंह,रंगकर्मी मनोरंजन मधुकर, कुंवर कन्हैया, विजय कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version