छौड़ाही : पंचायत सचिव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है.पंचायत सचिव अशोक कुमार शर्मा की मौत पिटाई से हुई या बाइक से अनियंत्रित होकर दुर्घटना में घायल हो जाने से यह जांच का विषय है. पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आखिरकार पंचायत सचिव की हत्या हुई या सड़क दुर्घटना के शिकार हुए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव श्री शर्मा नशापान भी सेवन करते थे. जानकार बताते हैं कि प्रतिदिन गढ़पुरा पंचायत के कुम्हारसों पंचायत से कामकाज निबटाने के बाद वह एकंबा परोरा के रास्ते काबर होते हुए पनसल्ला के रास्ते सोनवर्षा से सीधे ताराबरियारपुर सदर बाजार माली टोल अपने घर के लिए जाया करते थे. अगर वह नशापान के शिकार थे,और जो घटनास्थल की स्थिति थी.वह पंचायत सचिव के सड़क दुर्घटना में घायल होकर इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
सवाल यह भी है कि परिजनों ने गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हासों पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार और गढ़पुरा पंचायत की मुखिया इंदु देवी के पुत्र बिट्टू कुमार पर पंचायत के हिसाब किताब का लेन देन का आरोप लगाते हुए हत्या करवाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के शरीर को देखने के बाद कहीं भी बहुत ज्यादा चोट का निशान नहीं दिख रहा था, सिर्फ उनके नाक से ब्लड निकलता हुआ निशान पाया गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हो सकता है कि दुर्घटना के बाद ब्रेन के अंदर गंभीर चोटें आई हो.वहीं घटनास्थल के निकटवर्ती ग्रामीणों का कहना है कि पूरब की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर उन्हें आते देखा गया,और सोनबरसा सिरोंहिया बहियार के निकट सड़क के उत्तर तीखे मोड़ पर लगभग आठ फुट गड्ढे में गाड़ी और पंचायत सचिव को गिरते हुए देखा गया. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीमावर्ती क्षेत्र रोसड़ा के निजी क्लीनिक में ले जाया गया.लेकिन नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
इलाज के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. हालांकि पंचायत सचिव के पुत्र ने यह कहकर सकते में डाल दिया है कि घायल अवस्था में उसके पिता ने बताया था कि लाठी डंडा -रॉड से उनकी पिटाई की गयी है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मंझौल के एसडीपीओ सैयद वसीमुल हक खुद भी घटनास्थल का मंगलवार को निरीक्षण किया.घटनास्थल पर देखने से प्रतीत होता है कि बाइक पर नियंत्रण खो देने के कारण गाड़ी गड्ढे में जा गिरी और गड्ढे में गिरने से गंभीर चोटों के कारण प्रथम दृष्टया दुर्घटना में पंचायत सचिव के मौत होने की संभावना जतायी जा रही है.