पंचायत सचिव को पीट-पीट कर मार डाला
बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पनसल्ला-सोनबरसा के बीच सिरोहिया बहियार में सोमवार की रात पंचायत सचिव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पंचायत सचिव अशोक कुमार शर्मा (50 वर्ष) खोदाबंदपुर थाने की बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार बाजार के रहनेवाले थे. सोमवार को वह कुम्हासो से कामकाज निबटाने के बाद एकंबा के […]
बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पनसल्ला-सोनबरसा के बीच सिरोहिया बहियार में सोमवार की रात पंचायत सचिव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पंचायत सचिव अशोक कुमार शर्मा (50 वर्ष) खोदाबंदपुर थाने की बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार बाजार के रहनेवाले थे. सोमवार को वह कुम्हासो से कामकाज निबटाने के बाद एकंबा के रास्ते पनसल्ला बड़ी जाना सोनवर्षा होते हुए घर जा रहे थे. इसी बीच उनकी हत्या कर दी गयी.