एक रुपये का सिक्का नहीं लेने वालों पर होगी कार्रवाई

विरोध . दुकानदारों पर मनमानी करने का आरोप बाजारों में एक रुपये के छोटे सिक्के को लेकर फैलायी जा रही है अफवाह गढ़हारा : इन दिनों स्थानीय बारो बाजार एवं गढ़हारा क्षेत्र के आस-पास बाजारों में दुकानदारों द्वारा एक रुपये का छोटा वाला सिक्का उपभोक्ताओं से नहीं लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 1:36 AM

विरोध . दुकानदारों पर मनमानी करने का आरोप

बाजारों में एक रुपये के छोटे सिक्के को लेकर फैलायी जा रही है अफवाह
गढ़हारा : इन दिनों स्थानीय बारो बाजार एवं गढ़हारा क्षेत्र के आस-पास बाजारों में दुकानदारों द्वारा एक रुपये का छोटा वाला सिक्का उपभोक्ताओं से नहीं लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार करीब बीते दो सप्ताह से बारो एवं गढ़हारा बाजार के दुकानदारों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. इस संबंध में दर्जनों उपभोक्ताओं ने स्थानीय दुकानदारों पर मनमानी का आरोप लगाया. पीड़ित उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकानदारों द्वारा सिक्का नहीं लेने से बाजार में सामान की खरीदारी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
उपभोक्ताओं ने आरबीआइ के बिना सूचना के सिक्का नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि दुकानदारों की लगातार मनमानी जारी है. बिना नोटिस के बावजूद दुकानदारों द्वारा सिक्का नहीं लेना सरकार के नियमों का खुलेआम उल्लंघन है. प्रशासन मूकदर्शक बना है.पीड़ित उपभोक्ताओं ने दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग जिलाधिकारी बेगूसराय से की है. इस संबंध में बिहार ग्रामीण बैंक मुख्य कार्यालय के वरीय वित्त विभाग के शाखा प्रबंधक टीके चटर्जी ने बताया कि आरबीआइ द्वारा इस प्रकार की कोई सूचना जारी नहीं की गयी है कि एक रु पये वाला छोटा सिक्का नहीं लेना है.
श्री चटर्जी ने कहा कि सभी प्रकार के सिक्के मान्य हैं. नहीं लेने वाले दुकानदार हो या अन्य व्यक्ति के बारे में शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि दुकानदार एवं किसी भी व्यक्ति द्वारा सिक्का नहीं लेने पर उपभोक्ता द्वारा लिखित शिकायत करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.श्री कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार के रुपये का नोट या सिक्का बाजारों में प्रचलन होगा या नहीं .यह मापदंड आरबीआइ तय करता है.आरबीआइ के नियमों को तोड़ने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
किसान सभा का प्रतिवाद दिवस कल :बेगूसराय(नगर). मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान भाजपाई कॉरपोरेट परस्त हुकूमत किसानों की वाजिब मांगों को मानने के बजाय कर्फ्यू लगाकर किसानों पर हमले तेज कर दिया है.उक्त बातें मध्य प्रदेश के किसान गोली कांड की निंदा कर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के जिला काउंसिल सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष विद्यानंद यादव ,संयुक्त सचिव रामाशीष राय ने कही.उन्होंने कहा कि गोली से छह किसानों के मरने की घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है.उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश मंदसौर में ऋण माफी व लाभकारी मूल्य के लिए आंदोलनरत किसानों पर दमन के खिलाफ 9 जून को प्रतिवाद दिवस मनायेंगे.
मनाते हुए मोदी सरकार से किसानों से की गयी वादाखिलाफी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन भी करेगी.

Next Article

Exit mobile version