सड़क पर खड़ी वाहन को पुलिस ने किया जब्त

खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के तारा सर्कल चौक के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 पर विगत दो दिनों से लावारिस हालत में सड़क पर खड़ी एक बोलेरो जेएच06बी-5809 को खोदाबंदपुर पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रुबी कांत कच्छप ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 1:36 AM

खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के तारा सर्कल चौक के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 पर विगत दो दिनों से लावारिस हालत में सड़क पर खड़ी एक बोलेरो जेएच06बी-5809 को खोदाबंदपुर पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रुबी कांत कच्छप ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया है.

गहरे हरे रंग की यह गाड़ी सोमवार की रात से ही तारा सर्कल चौक के समीप सड़क के किनारे लगा कर छोड़ दिया गया था. स्थानीय स्तर पर इस गाड़ी के मालिक की जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है.

थानाध्यक्ष ने शंका जाहिर किया कि गाड़ी चोरी की हो सकती है.गाड़ी के असली मालिक का पता लगाने के लिए परिवहन कार्यालय से संपर्क किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version