पंखे से फंदा लगाकर इंटर की छात्रा ने दे दी जान
बेगूसराय : लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघा में किराये के मकान में रह रही इंटर की छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सागवन निवासी महेंद्र वर्मा की बेटी सुनयना कुमारी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार इंटर की छात्रा सुनयना शहर के […]
बेगूसराय : लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघा में किराये के मकान में रह रही इंटर की छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सागवन निवासी महेंद्र वर्मा की बेटी सुनयना कुमारी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार इंटर की छात्रा सुनयना शहर के बाघा मोहल्ले में एक किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करती थी.
बुधवार की सुबह जब लेट तक सुनयना ने अपने रूम का दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक चिंतित होने लगे.जिसके बाद मामले की जानकारी लोहियानगर सहायक थाने की दी गयी.जानकारी मिलते ही सहायक थाना वीरभद्र सिंह के देख-रेख में रूम का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने पर उक्त छात्रा पंखे से लटकी पायी गयी. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के परिजन को घटना की जानकारी दी.घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.ओपी प्रभारी वीरभद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.