एसबीआइ का जनमित्र साइकिल अभियान शुरू

जनता से जुड़ने में मिल का पत्थर साबित होगा अभियान : मनोज बेगूसराय(नगर) : भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, बेगूसराय की ओर से शुक्रवार को जनमित्र साइकिल अभियान की शुरुआत की गयी. इस जन उपयोगी साइकिल अभियान को भारतीय स्टेट बैंक,भागलपुर मंडल के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्र के द्वारा हरी झंडी दिखा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:06 AM
जनता से जुड़ने में मिल का पत्थर साबित होगा अभियान : मनोज
बेगूसराय(नगर) : भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, बेगूसराय की ओर से शुक्रवार को जनमित्र साइकिल अभियान की शुरुआत की गयी. इस जन उपयोगी साइकिल अभियान को भारतीय स्टेट बैंक,भागलपुर मंडल के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्र के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
इस अवसर पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय,बेगूसराय के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की आम जनता से जुड़े रहने की परंपरा के अनुरूप यह जनमित्र साइकिल मील का पत्थर साबित होगा. इस साइकिल के माध्यम से सुदूरवर्ती एवं दूर्गम इलाके में भी जनउपयोगी एवं अत्यावश्यक सूचनाओं को समय पर तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा.
इस अभियान की विशेषता है कि जनमित्र साइकिल चालक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का एक लाभार्थी होता है. जिसे प्रारंभिक प्रशिक्षण देकर सूचनाओं को सुगम प्रेषण के लिए तैयार किया जाता है. इस साइकिल में सभी आवश्यक साजो समान संलग्न किये गये हैं. जनउपयोगी सूचनाएं कैसेट एवं ध्वनि-विस्तार यंत्र के द्वारा प्रसारित की जाती है.
जन उपयोगी सूचनाएं परचा के माध्यम से भी उपलब्ध करायी जाती है. वर्तमान में इस जन मित्र साइकिल के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो आठ जुलाई 2017 को है. इस अभियान के बारे में सभी ऋणधारकों को सूचना भेजी जा रही है. इसके माध्यम से लोगों को सुगमतापूर्वक लोक अदालत के फायदे जन साधारण को सरल भाषा में समझाये जायेंगे.
इस जन मित्र साइकिल के द्वारा भविष्य में अन्य कल्याणकारी सूचनाएं व जानकारी यथा आधारकार्ड संयोजन, मुद्रा ऋण,किसान क्रेडिट कार्ड, उन्नत कार्ड, रूपे कार्ड आदि की जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक गोपाल कुमार सिन्हा,जेम्स विनोद दोदराय तथा प्रबंधक किशोर सारावगी,सुनील कुमार मिश्रा ,मनीष वर्मा,मनोज कुमार,शिव कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्र, सबा राजा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version