नये एनएच के लिए सर्वे का काम हुआ शुरू
खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा-समस्तीपुर एसएच 55 को एनएच बनाये जाने की सरकार द्वारा घोषणा के बाद इसके सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. सर्वे कार्य करने वाली कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल के कर्मी ने मंगलवार को बताया कि बेगूसराय से समस्तीपुर तक कुल 75 किलोमीटर लंबी एसएच 55 को एनएच बनाये जाने के लिए सर्वे […]
खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा-समस्तीपुर एसएच 55 को एनएच बनाये जाने की सरकार द्वारा घोषणा के बाद इसके सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. सर्वे कार्य करने वाली कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल के कर्मी ने मंगलवार को बताया कि बेगूसराय से समस्तीपुर तक कुल 75 किलोमीटर लंबी एसएच 55 को एनएच बनाये जाने के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है.
इस कार्य के तहत सड़क की चौड़ाई बढ़ाने सहित निर्माण से संबंधित अन्य संभावित उपायों को ढूंढा जा रहा है.सड़क निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है.वहीं कई कैमरों से लैस ऑटोमैटिक सर्वे मशीन के माध्यम से सर्वे कार्य किये जाने से लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए जुटी हुई थी.