छात्रों के साथ जुल्म कर रही है प्रदेश सरकार

मंसूरचकः पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी गरीब कल्याण वर्ष के अवसर पर भाजपा द्वारा मंसूरचक प्रखंड के भवानीपुर ब्रह्म स्थान के परिसर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना ने की. चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित सभी योजनाओ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 10:59 AM

मंसूरचकः पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी गरीब कल्याण वर्ष के अवसर पर भाजपा द्वारा मंसूरचक प्रखंड के भवानीपुर ब्रह्म स्थान के परिसर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना ने की. चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित सभी योजनाओ के संबंध मे सवाल-जवाब किया गया. पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से आये हैं. इसलिये गरीब, किसानों पर उनकी विशेष ध्यान रहा करता है. प्रधानमंत्री ने उज्जला योजना लाकर संपूर्ण देश के गरीब, किसानों के हौसले व उत्साह को बढाने का काम किया है.

वहीं, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि बिहार के छात्रों के साथ राज्य सरकार नीतीश कुमार ने जुल्म करने का काम किया है. मैट्रिक, इंटर का कॉपी मध्य विद्यालय के शिक्षको से जांच करवा कर हजारो छात्र-छात्रा को फेल कर भविष्य को खतरे में डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर मोरचे पर विफल है. जनता सरकार से पूछे और जबाव नहीं दे तो उनके विरोध मे गोलबंद हो जाय और आने वाले दिनो मे सबक देने का काम करेंगे. फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने प्रधानमंत्री के सभी योजनाओ के संबंध में उपस्थित लोगों के बीच जानकारी देते हुए उसे जीवन में उतारने की बात कही. पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष रामाकांत महतो ने कहा कि भाजपा में परिवार पर आधारित राजनीति नहीं होती है. बल्कि विकास की बात होती है. कार्यक्रम को डॉ बमबम रमण झा, पवन कुमार पवनदेव, रंजीत कुमार गुप्त, सदानंद गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version