सौ कार्टन शराब के साथ चार गिरफ्तार
कार्रवाई . लाखो सहायक में छापेमारी बेगूसराय : पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी जिले में शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. चोरी-छिपे कारोबारियों द्वारा शराब की खेप लगातार पहुंचायी जा रही है. इसी कड़ी में लाखो सहायक थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित कोला चौर से पुलिस ने गुप्त […]
कार्रवाई . लाखो सहायक में छापेमारी
बेगूसराय : पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी जिले में शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. चोरी-छिपे कारोबारियों द्वारा शराब की खेप लगातार पहुंचायी जा रही है. इसी कड़ी में लाखो सहायक थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित कोला चौर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ धंधेबाज को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त गुप्त सूचना मिली थी कि लाखो थाना क्षेत्र के शांति नगर में शराब कारोबारियों द्वारा विदेशी शराब की बड़ी खेप को लाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए मुफसिल एवं लाखो सहायक थाना की पुलिस द्वारा शांति नगर में छापेमारी करके पंजाब निर्मित 100 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया.
इस क्रम में पुलिस ने शराब के साथ चार धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो देशी कट्टा, 16 जिंदा कारतूस एवं एक बेलेरो गाड़ी को बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये शराब धंधेबाज की पहचान लाखो सहायक थाना क्षेत्र के धबौली पहाडपुर निवासी रामलखन कुमार, फुलेना राय, नया गांव थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी सुनील राय एवं मुंगेर चंडिका स्थान निवासी सुरेश महतो के रूप में की गयी.
एसपी ने बताया इन सभी धंधेबाज के पास से कुछ पेपर मिला है. जिस पर कोड भाषा अंकित है. पुलिस को शक है कि इन कोड भाषा का उपयोग शराब धंधेबाज अन्य शराब कारोबारियों के बीच करते है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के आपरधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. छापेमारी दल में मुफसिल प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, लाखो सहायक ओपी प्रभारी संतोष कुमार सहित लाखो एवं मुफिसल थाना की पुलिस बल मौजूद थे.