पेट्रोल बम के साथ अपराधी गिरफ्तार
सफलता . गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]
सफलता . गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जेल में बंद अपराधी ने रची थी साजिश
बेगूसराय : जेल में बंद कुख्यात अपराधकर्मी राजीव यादव द्वारा फिर से फुलबड़िया बाजार में दहशत फैलाने के लिए जेल में साजिश रचने मामले का बेगूसराय पुलिस ने खुलासा कर लिया है. बताया जाता है कि जेल में बंद अपराधी राजीव यादव ने तेघड़ा के दो अपराधियों को घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया. इससे पहले ही पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व एक अपराधी को हथियार एवं पेट्रोल बम के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घटकिंडी दुर्गा स्थान से आगे गुप्ता बांध सड़क किनारे कुछ अपराधकर्मी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ एकत्रित हुए है. सूचना के बाद एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.
छापेमारी टीम ने गुप्ता बांध के नजदीक छापेमारी करके एक अपराधी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी-2 निवासी श्याम सुंदर सिंह को पकड़ने में सफलता लगी. जबकि दूसरा अपराधी तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा निवासी छोटू कुमार भागने में सफल रहा. अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, केन में पांच लीटर पेट्रोल, दो पेट्रोल बम, एक मोबाइल एवं चोरी की होंडा मोटरसाइकल को बरामद किया गया.पूछताछ के क्रम में श्याम सुंदर ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजीव यादव के इशारे पर उसने अपराध की योजना बनायी थी. जिसके तहत फुलबड़िया बाजार में फिर से पेट्रोल बम से हमला कर दहशत फैलाने की बात कबूल किया.
पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी श्याम सुंदर कुमार के ऊपर तेघड़ा थाना में तीन केस, फुलबड़िया थाना में एक केस एवं समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना में केस दर्ज है. एसपी ने बताया कि अपराधी श्याम सुंदर कई मामले में फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. छापेमारी दल में तेघड़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक राजनारायण अकेला, उस्मान अली, संजीत कुमार, फुलबड़िया थानाध्यक्ष रंजीत रंजन सहित पुलिस बल शामिल थे.