देशी शराब के साथ पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई बरौनी(नगर) : चकिया ओपी के एसआइ गौरी शंकर राम तथा एसआइ राजकुमार यादव के नेतृत्व में दिवा गश्ती दल ने शुक्रवार की देर शाम को देशी शराब के धंधे में लिप्त सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी स्व ब्रह्मदेव निषाद की पत्नी नीलम देवी को पकड़ा.गश्ती दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 5:07 AM

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

बरौनी(नगर) : चकिया ओपी के एसआइ गौरी शंकर राम तथा एसआइ राजकुमार यादव के नेतृत्व में दिवा गश्ती दल ने शुक्रवार की देर शाम को देशी शराब के धंधे में लिप्त सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी स्व ब्रह्मदेव निषाद की पत्नी नीलम देवी को पकड़ा.गश्ती दल के साथ अभियान में शामिल तथा चकिया ओपी में पदस्थापित पीएलवी पिंकी कुमारी द्वारा जब महिला की तलाशी ली गयी तो झोला में रखे दो सौ एमएल का पचहत्तर पाउच मशालेदार और पचहत्तर पाउच देशी शराब बरामद की गयी.
महिला को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.मामले की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी राजरतन ने बताया कि उक्त महिला राजेंद्र पुल स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर सिमरिया घाट बिंद टोली अपने घर जा रही थी.उसी क्रम में सिमरिया घाट बैरियर के पास पुलिस की गश्त दल ने संदेह होने पर उसे पकड़ा और उसके सामानों की तलाशी ली तो झोला में रखे अवैध देशी शराब के एक सौ पचास पाऊच बरामद किया गया.आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version