शाम्हो में युवक की हत्या में पांच नामजद
बेगूसराय : जिले के शाम्हो थाने के बिजुलिया चौक के निकट रविवार की शाम त्रिवेणी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह की हत्या के बाद परिवार में जहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत व तनाव का वातावरण बना हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित परिवार से लाश […]
बेगूसराय : जिले के शाम्हो थाने के बिजुलिया चौक के निकट रविवार की शाम त्रिवेणी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह की हत्या के बाद परिवार में जहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत व तनाव का वातावरण बना हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित परिवार से लाश को अपने कब्जे में लेने के लिए भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.
घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी, परिजनों को दिया आश्वासन : घटना के बाद देर शाम सदर डीएसपी राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में लिया. शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोमवार की सुबह भेज दिया गया. इस मौके पर सदर डीएसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर लेगी.
परिजनों के विलाप से दहल उठा लोगों का कलेजा : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आरंभ हुई, तो परिजनों के विलाप से अस्पताल का भी माहौल गमगीन बन गया. मृतक के चार पुत्री व एक पुत्र के सिर से पिता का साया उठ चुका है. सबसे छोटी पुत्री व नौ वर्ष के पुत्र अपने मृत पिता को ही निहार रहा था. इन बच्चों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर अपराधियों ने मेरे पिता को मुझसे क्यों छिन लिया. बीच-बीच में इन बच्चों के रोने से अस्पताल का माहौल मार्मिक बना हुआ था.
आपसी प्रतिशोध में दिया गया घटना को अंजाम : बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व बिजुलिया में अपराधियों ने सुधीर कुमार के पुत्र दीपक कुमार पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें उसके मुंह में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस घटना में विनोद सिंह को भी नामजद किया गया था. कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने इसी प्रतिशोध में विनोद सिंह की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर गहन अनुसंधान शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने भी जिला पुलिस प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी लोगों लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी : विनोद सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है. शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने दावा किया है कि इस घटना में शामिल नामजदों को शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर लेगी.