सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत
बलिया : थाना क्षेत्र के अवध-तिरहुत पथ स्थित बालाचक कटहा ढाला के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों युवक बाजार से लौट रहे थे. रास्ते में रोड के किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गये. इससे घटनास्थल पर […]
बलिया : थाना क्षेत्र के अवध-तिरहुत पथ स्थित बालाचक कटहा ढाला के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों युवक बाजार से लौट रहे थे. रास्ते में रोड के किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गये. इससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है.
हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने तीनों युवकों के शव को ट्रैक्टर व बाइक के बीच से निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक के अनियंत्रित हो जाने से ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. इधर, जैसे ही सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत होने की खबर मिली, तो लोग परेशान होकर अपने-अपने लोगों से संपर्क साधने लगे.
हादसे की सूचना मिलते ही बलिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर लायी. वहां पर उनकी पहचान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये. पुलिस ने शवों की पहचान के लिए आसपास के लोगों को भी बुलाया, लेकिन देर रात तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी. लोगों का कहना है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक पर ट्रिपल लोडिंग धड़ल्ले से जारी है. इससे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.