राजस्व में अव्वल, सुविधाओं से कोसों दूर
समस्या . महत्वपूर्ण गािड़यों के ठहराव की लंबे अरसे से चल रही है मांग, कार्रवाई नहीं आश्वासन में ही गुजर रहा समय बेगूसराय : बेगूसराय स्टेशन वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा है. आज तक इस स्टेशन पर न तो महत्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव ही संभव हो सका है और न ही यात्री सुविधाओं […]
समस्या . महत्वपूर्ण गािड़यों के ठहराव की लंबे अरसे से चल रही है मांग, कार्रवाई नहीं
आश्वासन में ही गुजर रहा समय
बेगूसराय : बेगूसराय स्टेशन वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा है. आज तक इस स्टेशन पर न तो महत्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव ही संभव हो सका है और न ही यात्री सुविधाओं से ही लैस किया जा सका है. नतीजा है कि जिले के लोग आज तक उपेक्षित हैं. इसको लेकर जिले के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने रेल मंत्रालय तक का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया है लेकिन इस दिशा में आज तक सकारात्मक पहल नहीं हो पायी है.
हावड़ा से सीधी रेल सेवा से नहीं जुड़ पाये हैं बेगूसराय के लोग:आज भी बेगूसराय के लोग हावड़ा से सीधी रेल सेवा के लिए नहीं जुड़ पाये हैं . हावड़ा जाने के लिए यहां के लोगों को हथिदह जाना मजबूरी हो जाता है. कई बार इस समस्या को लेकर रेल विभाग से लेकर प्रशासनिक आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया.
दर्जनों बार आंदोलन भी किया गया लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
जनशताब्दी पकड़ने का प्रयास लोगों के लिए साबित हो रहा है जानलेवा:बेगूसराय के लोगों को हथिदह जाकर हावड़ा मेन लाइन की गाड़ी पकड़ने का प्रयास जानलेवा साबित हो रहा है.
ज्ञात हो कि जनशताब्दी हथिदह में सुबह सात बजे ही है. राजेंद्र पुल पर कार्य बाधित होने से बेगूसराय के रेलयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह में बेगूसराय से लोग हथिदह तक जाने के लिए ऑटो या अन्य वाहनों में सवार होते हैं. जल्दीबाजी में गाड़ी पकड़ने की होड़ रहती है. नतीजा होता है कि इन वाहनों पर यात्रा करना यात्रियों के लिए जानलेवा साबित होता है.
राष्ट्रीय उच्च पथ पर है भारी वाहनों का दवाब :राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर भारी वाहनों का दवाब है. प्रतिदिन कोई न कोई बड़ी दुर्घटना हो रही है. ज्ञात हो कि बेगूसराय के हजारों रेलयात्रियों को हावड़ा से ट्रेन पकड़ने के लिए हथिदह और बरौनी जाते हैं. क्योंकि बेगूसराय से होकर कोलकाता के लिए कोई ट्रेन नहीं है. जबकि हावड़ा ही नहीं रास्ते में आने वाले प्रमुख स्टेशनों किऊल,जमुई, जसीडीह(देवघर),मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापूर के लिए यात्री हथिदह और बरौनी टाटा,जीप व ऑटो में लटक कर यात्रा करते हैं. यात्रियों को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बेगूसराय का 80 प्रतिशत व्यापार कोलकाता से ही होता है :बेगूसराय का 80 प्रतिशत व्यापार व कारोबार कोलकाता से ही होता है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में बेगूसराय से व्यवसायियों का आना-जाना होता है. सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं होने से व्यापारी व कारोबारी भी गंभीर संकट झेल रहे हैं. छात्र-छात्रा भी बड़ी संख्या में बेगूसराय सहित उत्तर बिहार के आसनसोल, दुर्गापुर, हावड़ा, कोलकाता में मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हैं. उन लोगों का भी आना-जाना होता है. ज्ञात हो कि बहुत सारे रेलयात्री दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों में जाने के लिए भी हावड़ा जाते हैं. कोलकाता जाने के क्रम में मेनलाइन में महत्वपूर्ण शहर भी आते हैं. जिसमें प्रसिद्ध बाबा नगरी देवघर(जसीडीह) तो आसनसोल व दुर्गापुर जैसे विख्यात औद्यौगिक, व्यवसायिक व शैक्षणिक नगरी है. इसलिए सालो भर उक्त श्हरों के लिए यात्रियों का सैलाब आवागमन करता है. परंतु आज भी कोई ट्रेन मेन लाइन से नहीं दी गयी है.
राजस्व में अव्वल रहने के बाद भी नहीं मिल रही हैं सुविधाएं :बेगूसराय स्टेशन राजस्व देने में अन्य कई स्टेशनों से अग्रिम पंक्ति में शुमार है. इसके बाद भी बेगूसराय स्टेशन को यात्री सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. जबकि कई स्टेशन जो राजस्व देने में बेगूसराय से पीछे है वहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद है.
चार दिन पूर्व बेगूसराय स्टेशन पर डीआरएम अतुल कुमार सिंहा निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां विभिन्न संगठनों के द्वारा बेगूसराय स्टेशन को सुविधा संपन्न बनाने के लिए स्मार पत्र सौंपा था. जिसके तहत डीआएम के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था.
बेगूसराय स्टेशन के उत्तरी साइड में बुकिंग ऑफिस, साइकिल स्टैंड, शौचालय, पार्क व गेट बनाने की आवश्यकता
बरौनी से सुल्तानगंज डेमो ट्रेन भाया बेगूसराय-जमालपुर चले
सहरसा से आसनसोल सुपरफास्ट ट्रेन बेगूसराय, किऊल एवं जसीडीह होते हुए चले
कोशी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में हो सुधार
बरौनी-हसनपुर जिसका सर्वेक्षण हो चुका है,उसमें फंड का आवंटन जल्द कर काम शुरू हो
मानसी से पटना मेमो फास्ट ट्रेन चलायी जाये-बेगूसराय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन को चालू किया जाये
सहरसा-बेगूसराय-जसीडीह-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन की मांग प्रतिदिन की जा रही है. लेकिन इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. जिससे रेलयात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.
पंकज कुमार,निदेशक,उड़ान इंटरनेशनल स्कूल
बेगूसराय के लोग सीधे तौर पर हावड़ा व कोलकाता के लिए जुड़ सकें इसके लिए किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. आजादी के इतने दिन बीत गये लेकिन आज भी बेगूसराय के लोग अपने को उपेक्षित ही महसूस कर रहे हैं.
अनिल पतंग,रंगकर्मी,बेगूसराय
बिहार की विभिन्न शहरों से हावड़ा के लिए ट्रेन है लेकिन बेगूसराय के लोग इस सेवा के लिए टकटकी लगाये हुए हैं. रेल विभाग और सरकार को इस दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए तािक लोगों को सहूिलयत िमल सके.
विष्णुदेव सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता,बेगूसराय
ट्रेनें चलाने की जरूरत
मुंगेर रूट से ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर भाया मुंगेर,भागलपुर, दुमका बर्द्धमान होते हुए कोलकाता तक चले
13185/86 गंगासागर एक्सप्रेस,जयनगर सियालदह
13155/56 मिथिला एक्सप्रेस सीतामढ़ी कोलकाता
13157/58 तिरहुत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से कोलकाता
12577/78 दरभंगा मैसूर फास्ट को भाया बरौनी भागलपुर हो रही है मांग