गढ़पुरा : पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरी धाम में 10 जुलाई से शुरू हो रहे हैं श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा बुधवार को एसडीओ सुधीर कुमार ने लिया. इस दौरान सड़क के किनारे लगाये गये दुकानों को अविलंब पीछे खिसकाने का निर्देश दिया गया. अन्यथा वैसी दुकानों को अतिक्रमण समझ कर तोड़ने का भी आदेश सीओ को दिया.
वहीं कांवरियों के बेहतर ढ़ंग से जलाभिषेक करने के लिए महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लाइन के लिए मुख्य द्वार से ही बैरिकडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके अलावा मंदिर परिसर में भी पिछली बार की अपेक्षा कुछ नये तरीके से बैरिकडिंग करने का निर्देश मेले के संवेदक को दिया गया. जिससे की श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो . मौके पर बीडीओ सुदामा प्रसाद, सीओ सह मेला प्रभारी राजीव कुमार, थाना प्रभारी पवन कुमार, धाम समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव, सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र आदि थे.