राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 10 पीठों का हुआ गठन
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आठ जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जा रहा है. जिसमें लोक अदालत को संचालित करने के लिए 10 पीठों का गठन किया गया है. प्रत्येक पीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी रहेंगे . इस लोक अदालत के द्वारा दोनों पक्षों के […]
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आठ जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जा रहा है. जिसमें लोक अदालत को संचालित करने के लिए 10 पीठों का गठन किया गया है. प्रत्येक पीठ में एक न्यायिक पदाधिकारी रहेंगे . इस लोक अदालत के द्वारा दोनों पक्षों के समझौता के आधार पर मोटर दुर्घटना बीमा, परिवार न्यायालय के मुकदमे ,दीवानी मामले ,आपराधिक मामले, बिजली विभाग के मामले, विभिन्न बैंकों के ऋण संबंधी मामले का निबटारा किया जायेगा.
इस लोक अदालत द्वारा लगभग 13000 मामलों को चिह्नित किया गया है .जिन्हें लोक अदालत द्वारा निष्पादन कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें विभिन्न विभागों के मामले हैं . जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी ने आज बैठक कर इसकी पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा 13000 से भी अधिक मामलों का निबटारा दोनों पक्षों के समझौता के आधार पर कराने का लक्ष्य रखा गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न बैंक पदाधिकारी, बीमा पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी दिन-रात लगकर संबंधित लोगों को नोटिस दे रहे हैं.