ट्रैक्टर ने दो छात्रों को कुचला, एक की मौत

एकंगरसराय : एकंगरसराय-इस्लामपुर एसएच-4 पर तारापुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की अहले सुबह बालू से लदे ट्रैक्टर ने एक साइकिल पर सवार दो छात्रों को कुचल दिया. इससे एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि महाराजगंज गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 6:34 AM

एकंगरसराय : एकंगरसराय-इस्लामपुर एसएच-4 पर तारापुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की अहले सुबह बालू से लदे ट्रैक्टर ने एक साइकिल पर सवार दो छात्रों को कुचल दिया. इससे एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ग्रामीणों ने बताया कि महाराजगंज गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार (12 वर्ष) व शैलेंद्र कुमार के पुत्र संतोष कुमार एक ही साइकिल पर सवार होकर तारापुर गांव से ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहे थे. रास्ते में इस्लामपुर की ओर से तीव्र गति से आ रहे बालू से लदे ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से कुचल दिया. इससे धीरज की मौत हो गयी, जबकि संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे ट्रैक्टर के चालक को पकड़ लिया और मारपीट कर कमरे में घंटों बंधक बना कर रखा. लोगों ने एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर महाराजगंज गांव के समीप शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना के करीब एक घंटे बाद भी स्थानीय प्रशासन के नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. लोगों ने कई बाइक सवारों के साथ भी मारपीट की. बाद में
ट्रैक्टर ने दो छात्रों को…
बीडीओ पंकज कुमार, सीओ नवलकांत, पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार व थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे, लेकिन तनावपूर्ण स्थिति देख कर घटनास्थल से दूर मिल्कीपर पेट्रोल पंप के पास ही घंटों रुके रहे. बाद में तेल्हाड़ा, औंगारी, इस्लामपुर समेत कई थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक, 20 हजार का पारिवारिक लाभ, तीन हजार कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि दिये जाने पर चार घंटे बाद जाम हटाया गया. इधर, धीरज की मौत के बाद महाराजगंज में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के पिता देवेंद्र व भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धीरज करीब दो वर्ष का था, तभी उसकी मां का निधन हो गया था. धीरज आठवीं कक्षा का छात्र था.

Next Article

Exit mobile version