नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

बीहट : बरौनी प्रखंड के एकडारा गांव में रविवार को नहर में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:30 AM

बीहट : बरौनी प्रखंड के एकडारा गांव में रविवार को नहर में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि गांव के मो सैय्यद हसन के पुत्र शाकिब (10 वर्ष) व मो इम्तियाज के पुत्र एबादुल रहमान (11 वर्ष) रविवार को नींगा पंचायत के एकडारा चौर स्थित नहर में नहाने के लिए गये थे. नहाने के दौरान दोनों बच्चे डूबने लगे.

डूब रहे बच्चों को देख कर उसी गांव के मो शमसुल का पुत्र अल्ताफ (15 वर्ष) उन्हें बचाने के लिये नहर में कूद गया. वह किसी को बचाने में सफल नहीं हुआ और खुद भी डूब गया. तीनों बच्चों के पानी में डूब जाने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. वहां पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. शव को बाहर निकालते ही पीड़ित परिवारों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी और बरौनी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version