िकसानों के चेहरे पर छायी हरियाली
Advertisement
बारिश से धान की बंपर उपज होने की उम्मीद जगी
िकसानों के चेहरे पर छायी हरियाली बेगूसराय/छौड़ाही : कृति की बदलते रुख से सावन प्रवेश होते ही गत तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने न सिर्फ किसानों के चेहरे पर लाली ला दी है बल्कि धान की बंपर उपज की उम्मीद से किसान काफी प्रसन्न दिख रहे हैं. खेतों में धान लगाने का […]
बेगूसराय/छौड़ाही : कृति की बदलते रुख से सावन प्रवेश होते ही गत तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने न सिर्फ किसानों के चेहरे पर लाली ला दी है बल्कि धान की बंपर उपज की उम्मीद से किसान काफी प्रसन्न दिख रहे हैं. खेतों में धान लगाने का सिलसिला जारी है. शनिवार से रुक-रुककर हुई बारिश से जिले के सभी इलाके में किसानों के खेतों में धान रोपने के लायक पानी का जमाव हुआ है.
निचली गन्ना को नुकसान,उपरी को फायदा : कृषि विशेषज्ञों की मानें, तो जिन किसानों के खेतों में निचली जगह में गन्ना लगा है. लगातार हो रही बारिश से गन्ने की फसल को नुकसान होने की आशंका बढ़ गयी है. वहीं ठीक इसके विपरीत जिन किसानों के खेतों में ऊपर में गन्ना लगा है.उनको इस बारिश के पानी का फायदा होगा.
कृषि विशेषज्ञ सह किसान सलाहकार अनीश कुमार बताते हैं कि अत्यधिक बारिश से खासकर सोयाबीन और सब्जियों की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि जिस तरह से गत तीन दिनों से लगातार वर्षा हो रही , उससे सोयाबीन के खेत में पानी लग जायेगा. साथ ही सब्जियों के खेतों में भी पानी लगना शुरू होगा. उन्होंने बताया कि सब्जियों में लौकी,नेनुआ,खीरा,परवल,करेला सहित अन्य प्रमुख हैं, जिसके नुकसान होने की ज्यादा आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement