9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में उत्साह के साथ मनी नागपंचमी

बेगूसराय/गढ़पुरा : नागपंचमी का त्योहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया गया. अहले सुबह से लोग विभिन्न मंदिरों में जाकर मां भगवती की अराधना की और दूध-लावा अर्पित की. इस दौरान कई मंदिरों में मेले का आयोजन किया गया. जहां भगतों के द्वारा करतब भी दिखाये गये. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के […]

बेगूसराय/गढ़पुरा : नागपंचमी का त्योहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया गया. अहले सुबह से लोग विभिन्न मंदिरों में जाकर मां भगवती की अराधना की और दूध-लावा अर्पित की. इस दौरान कई मंदिरों में मेले का आयोजन किया गया. जहां भगतों के द्वारा करतब भी दिखाये गये. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबौरा भगवती मंदिर में भारी भीड़ देखी गयी.
अहले सुबह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भक्त वहां पहुंचने लगे और पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किये गये थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार नागपंचमी का पर्व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के रक्सी पोखर, मालीपुर गांव, कोरियमा,सुजानपुर, गढ़पुरा समेत विभिन्न जगहों पर पूजा-अर्चना की गयी. नागपंचमी पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सभी गांवों में विषहरी माता के स्थानों पर दूध,फुल माला, धान का लावा ,पान प्रसाद आदि चढ़ाया गया. नागपंचमी पर्व के अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने अपने -अपने घरों में भी नीम व दही चढ़ाकर लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया .
नागपंचमी पर मंदिरों में हुुई पूजा-अर्चना :बलिया. बलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भगवती मंदिरों में नागपंचमी को लेकर शुक्रवार को काफी चहल-पहल देखी गयी. श्रद्धालु दूध, लावा एवं झांप लेकर मंदिर पहुंचे .जहां मां भगवती की जयकारे साथ नाग देवता की पूजा-अर्चना की गयी. इसको लेकर भक्तों ने सुबह से ही विभिन्न घाटों पर पहुंच कर स्नान किया.
क्षेत्र में कहीं-कहीं इस अवसर पर ध्वजा रोहन भी किया गया. नागपंचमी पर्व पर गुरुवार को दिनभर बाजार में आम, कटहल सहित विभिन्न पूजा सामग्री की खरीदारी की गयी. क्षेत्र के कई गांवों में नागपंचमी को लेकर मेले का भी आयोजन किया गया.
नागपंचमी पर मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना:तेघड़ा. शुकवार को क्षेत्र में नागपंचमी धूमधाम से मनायी गयी. श्रद्धालुओं ने भगवती मंदिरों में झांप, दूध, धान का लावा नाग देवता को अर्पित किया.
नाग से सुरक्षा के लिए घर के चारों ओर गोबर के लेप लगाया गया. नीम के पत्ते और दही का सेवन किया गया. इस अवसर पर विषहर स्थान, मुशहरी, पासोपुर, बजलपुरा, शोकहारा आदि मंदिरों में भगतों ने ढोल, झाल के थाप के बीच तरह-तरह के करतब दिखाये. भजन मंडलियों ने देवी गीतों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया.
नागपंचमी पर की पूजा-अर्चना :तेघड़ा. प्रखंड के बजलपुरा ग्राम स्थित भगवती स्थान व पासोपुर भगवती स्थान में सुबह से ही नागपंचमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड क्षेत्र के दूरदराज से काफी संख्या में महिला और पुरुष दूध ,लावा और झांप लेकर भगवती स्थान पहुंचे और मां भगवती की पूजा -अर्चना की. और अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी. मंदिर के अगल-बगल में लोगों की भीड़ से मेला सा नजारा दिखा.
मां भगवती की हुई आराधना :मटिहानी. नागपंचमी को लेकर कैथमा भगवती स्थान, लवहरचक बांध पर सोनापुर भगवती स्थान, बदलपुरा भगवती स्थान, पसपुरा भगवती स्थान, मटिहानी भगवती स्थान सहित अन्य देवी स्थानों में मां भगवती की पूजा-अर्चना श्रद्धा के साथ की गयी. पूजा-अर्चना को लेकर अहले सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी
रामघाट में मेले का हुआ आयोजन :खोदावंदपुर . प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से नागपंचमी मनाया गया.नागपंचमी को लेकर सुबह से ही लोगों ने भगवती स्थान पर दूध ,धान का लावा व झांप चढ़ाने के लिए भीड़ लगी हुई थी. लोगों ने सुबह से ही बाजारों में आम, कटहल आदि फलों की खरीदारी की. गांव के प्रबुद्धजनों ने बताया कि मन्नतें पूरी होने पर विषहरी मंदिर में नाग देवता को झांप चढ़ाने की परंपरा आज भी कायम है.
बूढ़ी गंडक नदी के रामघाट व फफौत पुल घाट सहित अन्य घाटों पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. भगत दुलारचंद ठाकुर, विनोद पासवान, मिल्लक जी आदि भगतों ने भगवती माता का विशेष पूजा-अर्चना की. मेले को लेकर थानाध्यक्ष रु बीकांत कच्छप के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. मेले में बीडीओ कुमुद रंजन,अंचलाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मुस्तैद रहे.
नागपंचमी के मौके पर दिखा उत्साह:मंसूरचक. नागपंचमी का त्योहार श्रद्धालुओ ने उत्साह के साथ मनाया. गहबर स्थान, सरायनूरनगर, पुरानीचक, आगापुर सहित अन्य देवी स्थानों पर भक्तों ने दूध लावा चढ़ा कर पूजा -अर्चना की. क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पूजा के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें