सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, एक जख्मी
परिजनों व ग्रामीणों में पसरा मातमी सन्नाटा गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत ठकुरीचक निवासी 55 वर्षीय सुनील कुमार वर्णवाल मोटरसाइकिल से शुक्र वार की शाम को समस्तीपुर रोसड़ा से बरौनी वापस आने के दौरान रोसड़ा सिंधिया पुल के पास बाइक और बोलेरो के आमने-सामने टक्कर हो गयी. बाइक सवार चिकित्सक श्री वर्णवाल एवं साथ […]
परिजनों व ग्रामीणों में पसरा मातमी सन्नाटा
गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत ठकुरीचक निवासी 55 वर्षीय सुनील कुमार वर्णवाल मोटरसाइकिल से शुक्र वार की शाम को समस्तीपुर रोसड़ा से बरौनी वापस आने के दौरान रोसड़ा सिंधिया पुल के पास बाइक और बोलेरो के आमने-सामने टक्कर हो गयी. बाइक सवार चिकित्सक श्री वर्णवाल एवं साथ में रहे यवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में घायल को रोसड़ा के अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. चिंताजनक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सक एवं युवक को बेगूसराय रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान अस्पताल में बीती रात घायल चिकित्सक श्री वर्णवाल की मौत हो गयी. मृतक चिकित्सक का निजी क्लिनिक ठकुरीचक में था. शव गांव पहुंचते ही परिजनों समेत ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि मृतक अपनी सगी बहन से मुलाकात कर रोसड़ा से बरौनी लौट रहा था.