आपदा से बचाव के लिए दिये टिप्स

बाढ़ के समय नाव डूबने, बाढ़ में फंस जाने से बचाव के दिये टिप्स बलिया : प्रखंड के पंचादेवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय में मंगलवार को संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा बेगूसराय के निर्देश पर थानावार आपदा से संबंधित प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बेगूसराय से आये प्रशिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 11:34 AM
बाढ़ के समय नाव डूबने, बाढ़ में फंस जाने से बचाव के दिये टिप्स
बलिया : प्रखंड के पंचादेवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय में मंगलवार को संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा बेगूसराय के निर्देश पर थानावार आपदा से संबंधित प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
बेगूसराय से आये प्रशिक्षक नागरिक सुरक्षा के अनुदेशक मिथिलेश कुमार सिंह, स्वयंसेवक रमण कुमार एवं रजनीश शर्मा के द्वारा महाविद्यालय की छात्रा, सहित अनुमंडल के अधिकारियों, अनुमंडल के थानाध्यक्षों, पुलिस बल, चौकीदार आदि को आपदा की घड़ी में बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बाढ़ के समय नाव डूबने, बाढ़ में फंस जाने, सांप काटने, आग लगने, भूकंप आने तथा हर्टअटैक आदि से निबटने के गुर सिखाये. वहीं आपदा से तत्काल बचाव के तरीके की जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने संभावित बाढ़ पर विशेष फोकस करते हुए बताया कि अगर आप बाढ़ के दौरान नाव से सफर करते हैं तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने बैग में प्लास्टिक का खाली बोतल लेना न भूलें. अगर दो से तीन खाली बोतल आपके पास है, तो उस बोतल के सहारे नाव के डूबने पर भी आप बच सकते हैं. प्रशिक्षण में शामिल कॉलेज की छात्राओं ने आपदा से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर खुशी जाहिर की.
इस दौरान छात्राओं ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कई पंचायतें बाढ़ से प्रभावित है और आने वाले समय में बाढ़ की संभावना को देखते हुए इस तरह के प्रशिक्षण से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा. इस मौके पर एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, एसडीपीओ रंजन कुमार, इंस्पेक्टर तारणी सिंह, बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डंडारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य रामानंद सिंह सहित कई शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version