जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण : सीएस

निमोनिया से बचाव के वैक्सीन का किया उद्घाटन बलिया : बच्चों में निमोनिया जैसी घातक जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों पर पीसीवी वैक्सिन उपलब्ध कराया है. इसका उद्घाटन बुधवार को सिविल सर्जन डॉ हरिनारायण सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल बलिया में फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 12:28 PM
निमोनिया से बचाव के वैक्सीन का किया उद्घाटन
बलिया : बच्चों में निमोनिया जैसी घातक जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों पर पीसीवी वैक्सिन उपलब्ध कराया है. इसका उद्घाटन बुधवार को सिविल सर्जन डॉ हरिनारायण सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल बलिया में फीता काटकर किया.
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अब नवजात बच्चों को नौ प्रकार के जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण की जायेगी. जिसमें टीबी, गला घोटू, कालीखांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, हिब, खसरा, पोलियो एवं निमोनियां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पीसीवी टीका जन्म के बाद छह सप्ताह, 14 सप्ताह एवं नौ माह पर नवजात बच्चों को दी जायेगी. जिससे बच्चों को निमोनियां जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके.
जो नियमित टीकाकरण के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंदों, स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर नि:शुल्क दी जायेगी. मौके पर सिविल सर्जन के द्वारा उपस्थित जिले के सभी सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसका अधिक से अधिक प्रचार करने एवं इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी. इस अवसर पर एसीएमओ बेगूसराय डॉ विरेश्वर प्रसाद, डीआइओ डॉ भारतेन्दु, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शौकत कमाल, डॉ जेपी अग्रवाल, आइसीडीएस डीपीओ राजेश कुमार, यूएनडीपी मनतोष कुमार, संजय कुमार, डॉ के के यादव, डा अजय भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक एसजेड रहमान, केयर इंडिया के अमोल सुनावेयर, सीडीपीओ सुनीता, एएनएम रेखा कुमारी, नर्मदा कुमारी, रूबी कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
पीसीवी टीकाकरण का आगाज : नावकोठी. नौनिहालों को निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी टीका का आगाज नियमित टीकाकरण से जोड़ कर किया गया. इसका उद्घाटन प्रभारी डॉ राजीव रंजन चौधरी व प्रबंधक आशुतोष गांधी ने पीएचसी नावकोठी में फीता काट कर किया. इसे सभी उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित नियमित टीकाकरण से शुरू की गयी. महेशवाड़ा के केंद्र छह, वभनगामा के दो, पहसारा के 10-11 टेकनपुरा के 28 आदि केंद्रों पर बच्चों को दिया गया. प्रबंधक श्री गांधी ने बताया कि यह टीका पेंटावेलेंट के साथ तीन खुराक दी जायेगी.
पीसीवी टीकाकरण की शुरुआत : खोदावंदपुर . मेघौल पंचायत अंतर्गत मलमल्ला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 पर बुधवार को प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने संयुक्त रूप से पीसीवी टीकाकरण का उद्घाटन किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह टीका बच्चों को निमोनिया से पूणत: प्रतिरक्षित करता है. उन्होंने कहा कि यह टीका डेढ़ माह, साढ़े तीन माह एवं नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को देना है.
इस कार्यक्रम के तहत पीएचसी स्तर पर सभी एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, एएनएम रिंकू कुमारी, अंजिला कुमारी, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार समेत अन्य आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version