एनएच 31 को किया जाम
इ-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल बेगूसराय : तानाशाह ट्रैफिक पुलिस के रवैये के खिलाफ इ-रिक्शा चालकों ने मोरचा खोल दिया है. ट्रैफिक नियम का अनुपालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस ने एक इ-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से आक्रोशित हो इ- रिक्शाचालकों ने पावर हाउस रोड के नजदीक एनएच-31 को […]
इ-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल
बेगूसराय : तानाशाह ट्रैफिक पुलिस के रवैये के खिलाफ इ-रिक्शा चालकों ने मोरचा खोल दिया है. ट्रैफिक नियम का अनुपालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस ने एक इ-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी.
पुलिस की पिटाई से आक्रोशित हो इ- रिक्शाचालकों ने पावर हाउस रोड के नजदीक एनएच-31 को जाम कर ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पावर हाउस गुमटी के नजदीक इ- रिक्शा चालकों द्वारा सवारी को उतारने-चढ़ाने के दौरान आवागमन बाधित हो रही थी. इसी बीच वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने इ-रिक्शा चालक को साइड होकर लगाने एवं सवारी को उतरने-चढ़ाने की बात कही.
इ-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस की बात को अनसुना कर दिया. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने इ- रिक्शा के छत पर लाठी से मार कर चालक को आगे बढ़ने को बोला. ट्रैफिक पुलिस द्वारा इ- रिक्शा की छत पर लाठी चलाने का अन्य रिक्शा चालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
सड़क पर से रिक्शा नहीं हटाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आक्रोशित होकर इ-रिक्शा चालकों की पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से इ- रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस की पिटाई से घायल की पहचान बागवाड़ा निवासी रामनिवास पासवान के रूप में को गयी.
लगभग एक घंटे तक एनएच 31 रहा जाम
ट्रैफिक पुलिस के पिटाई से आक्रोशित इ- रिक्शा चालकों ने पावर हाउस के नजदीक एनएच-31 को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. तकरीबन एक घंटे तक चालकों ने एनएच को जाम रखा .
जाम की सूचना पर नगर थाना सहित मुफस्सिल थाने की पुलिस पावर हाउस रोड पहुंच कर आक्रोशित चालकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की पिटाई से आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. एनएच पर लंबा जाम लगता देख नगर थाने की पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आक्रोशित चालकों जाम से हटाया. सीटू नेता अंजनी कुमार सहित कई लोगों ने घटना को ट्रैफिक पुलिस की बर्बरता का कारण बताया.