सभी उच्च विद्यालयों में हो प्लस टू की पढ़ाई: अभाविप
बखरी : शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी एवं गर्ल्स हाइ स्कूल बखरी में प्लस टू की पढ़ाई आरंभ कराने सहित कई समस्याओं को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने उच्च विद्यालय शकरपुर तथा माध्यमिक विद्यालय बखरी के एचएम को मांग पत्र सौंपा .अभाविप नगरमंत्री ललनदेव कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कई वर्ष पूर्व सभी […]
बखरी : शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी एवं गर्ल्स हाइ स्कूल बखरी में प्लस टू की पढ़ाई आरंभ कराने सहित कई समस्याओं को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने उच्च विद्यालय शकरपुर तथा माध्यमिक विद्यालय बखरी के एचएम को मांग पत्र सौंपा .अभाविप नगरमंत्री ललनदेव कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कई वर्ष पूर्व सभी उच्च विद्यालयों को प्लस टू की घोषणा की गयी थी.
किंतु उनकी सारी घोषणाएं हवा-हवाई साबित हो रही है. परिषद यह मांग करती है कि तत्काल क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई अविलंब शुरू करायी जाये. नहीं तो परिषद आंदोलन करेगी. मौके पर अमित पोद्दार ने कहा कि संपूर्ण अनुमंडल में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. जिसके कारण यहां के छात्र -छात्राओं को बखरी के अलावा खगड़िया, बेगूसराय व समस्तीपुर के कॉलेजों का चक्कर लगाना पड़ता है. अत: बखरी में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए परिषद आंदोलन और तेज करेगी. नगर कार्यकारिणी सदस्य अनुभव कुमार एवं बंटी कुमार ने कहा कि पांच दिनों के भीतर अगर इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी तो परिषद आंदोलन करेगी. मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार, मनीष कुमार, धीरज कुमार, गौरव कुमार,रोहित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे .